Advertisement

बैंक मैनेजर और कैशियर ने मिलकर की धोखाधड़ी, लोन दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपये का गबन

सोनीपत में एक बैंक के मैनेजर और क्लर्क पर लोन की रकम का गबन करने का आरोप लगा है. आरोप है कि मैनेजर अशोक कुमार और कैशियर देवेंद्र ने आवेदकों से उनके अंगूठे लेकर उनकी लोन के 35 लाख 35 हजार 500 रुपये का निकाल ली. आरोप यह भी है कि कुछ आवेदकों से लोन की किस्त भी जमा कराई गई है.

पीड़ित लोन आवेदक. पीड़ित लोन आवेदक.
पवन राठी
  • सोनीपत,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

हरियाणा के सोनीपत में 'बंधन बैंक' के मैनेजर और क्लर्क ने मिलकर लोन के 35 लाख 35 हजार 500 रुपये का गबन कर लिया. आरोप है कि मैनेजर अशोक कुमार और कैशियर देवेंद्र ने आवेदकों से उनके अंगूठे लेकर उनकी लोन की राशि निकाल ली. कुछ आवेदकों की किस्त भी जमा कराई गई. धोखाधड़ी का पता लगते ही उच्च अधिकारी अजय सिंह ने बैंक मैनेजर और क्लर्क के खिलाफ पुलिस को शिकायत की.

Advertisement

उच्च-अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि उनका बैंक लोगों को उनकी जरूरतें और व्यवसाय शुरु करने के लिए लोन देने का काम करती है. उनकी बैंक की एक शाखा गन्नौर में है. उस ब्रांच में प्रबंधक के तौर पर अशोक कुमार और क्लर्क के पद पर देवेंद्र कुमार काम करते हैं. उनके ब्रांच में करीब 58 लोगों ने अपनी जरूरतें और व्यवसाय करने के लिए लोन के लिए अप्लाई किया था.

आवेदकों से पहले अपने बैंक में खुलवाए खाते

आरोप है कि प्रबंधक ने आवेदकों से पहले अपने बैंक में खाते खुलवाए. फिर उनके दस्तावेज लेकर लोन के लिए अप्लाई कर दिया. आवेदकों का कहना है कि दो महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें लोन नहीं मिला. वह बार-बार बैंक के चक्कर लगाते रहे. मगर, बैंक प्रबंधक अशोक कुमार बैंक में अभी पैसे नहीं आए हैं कह कर उन्हें वापस कर देते थे.

Advertisement

लोन न मिलने पर भी जमा कराई जा रही थी किस्त

वहीं, आवेदक सोमपाल ने बताया कि गन्नौर ब्रांच उनके तीन खाते हैं. उन्होंने तीनों खातों में लोन के लिए अप्लाई किया था. बाद में उन्हें पता चली कि उनका लोन अप्लाई हो गया है, लेकिन खाते में पैसे नहीं आए और उसकी लोन की किस्त भी जमा कराई जा रही थी. जब आवेदकों को उनके साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में पता चला, तो उन्होंने बैंक के उच्च अधिकारी अजय कुमार को शिकायत की. अजय कुमार मामले में अपने स्तर से जांच की, तो पता चला बैंक से करीब 35 लाख 35 हजार 500 रुपये का गबन किया गया है.

मामले में थाना प्रभारी ने कही ये बात

गन्नौर थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि पुलिस ने अजय कुमार के शिकायत पर अशोक कुमार और देवेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु की है. उन्होंने मामले में बैंक अधिकारियों से रिकॉर्ड मंगवाया है और टीम बनाकर जांच शुरु कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement