Advertisement

दूल्हा बेरोजगार, बारातियों के पास भी नौकरी नहीं… करनाल में निकली अनोखी बारात 

हरियाणा के करनाल में निकली अनोखी बारात. इसमें दूल्हे से लेकर बाराती तक सभी बेरोजगार युवा थे. बैंड बाजे के साथ सड़क पर नाचते हुए बेरोजगार बाराती सीईटी ग्रुप सी की भर्ती न होने से परेशान थे. लिहाजा, उन्होंने इस अनोखे प्रदर्शन के जरिये अपनी बात उठाने का तरीका निकाला. 

करनाल में बारात निकालकर प्रदर्शन करते बेरोजगार युवा. करनाल में बारात निकालकर प्रदर्शन करते बेरोजगार युवा.
aajtak.in
  • करनाल ,
  • 20 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

आपने बारात तो बहुत देखी होंगी, जिसमें हर कोई नाच रहा होता है क्योंकि उसकी परिवार के सदस्य की शादी हो रही होती है और दूल्हा भी खुश होता है. मगर, करनाल में भी आज एक बारात निकली, जो अपने आप में अनूठी थी. इसमें घोड़ी पर बेरोजगार युवा बैठे नजर आए. 

जी हां, ये बेरोजगार युवाओं की बारात थी, जिसमें दूल्हे भी थे, घोड़ी भी थी, बाराती भी थे और बैंड बाजा भी था. मगर, ये किसी दुल्हन को लेने नहीं जा रहे थे. बल्कि अपनी बेरोजगारी की समस्या को उठाने के लिए बारात निकाल रहे थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- पत्नी की मौत का लगा ऐसा सदमा, पति ने अस्पताल की छठी मंजिल से लगा दी छलांग

बारात में दूल्हे से लेकर बाराती तक सभी युवा बेरोजगार थे और सरकारी नौकरी न मिलने की वजह से परेशान थे. दरअसल, युवाओं की मांग थी कि इनकी भर्ती पूरी की जाए. ये वो युवा हैं जिन्हें सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरने में उम्र निकल जाने का डर सता रहा है. 

सीईटी पास ये युवा ग्रुप C की अलग-अलग विभागों के पदों पर नौकरियों की मांग कर रहे हैं. पूरे हरियाणा से युवा आज बेरोजगारी बारात निकालने के लिए करनाल में जमा हुए थे. इस प्रदर्शन में नवीन जय हिंद भी शामिल हुए. 

युवाओं के अंदर गुस्सा है और उनका कहना है कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया, तो फिर वो वोट में सरकार को चोट देंगे. बहराल, युवाओं का बेरोजगारी बारात निकालने का तरीका काफी अनोखा है. उनकी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द सीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए ग्रुप C की नौकरी निकाले.

Advertisement

(इनपुट- कमाल)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement