Advertisement

विधानसभा चुनाव से पहले विनेश फोगाट पर हरियाणा में सियासत तेज, विपक्ष ने की राज्यसभा भेजने की बात

100 ग्राम से ज्यादा वजन होने पर फाइनल में ना खेल पाने के जिस दर्द को विनेश फोगाट ने सहा, उसी दर्द पर अब हरियाणा में सियासत गर्म हो गई है. बीजेपी कहती है कि विनेश को सिल्वर मेडल पदक विजेता जैसा सम्मान यानी 4 करोड़ रुपये का सम्मान देंगे. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा मांग करते हैं कि गोल्ड मेडल विजेता यानी हरियाणा सरकार के नियम मुताबिक 6 करोड़ रुपये का सम्मान दिया जाए.

विनेश फोगाट पर अब हरियाणा में हो रही सियासत विनेश फोगाट पर अब हरियाणा में हो रही सियासत
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

देश गोल्डन गर्ल विनेश फोगाट के लिए सिल्वर की मांग कर रहा है. कोई रियायत नहीं, बल्कि हक की चांदी. क्योंकि विनेश फोगाट जब फाइनल में पहुंचीं तब तक उनका वजन नियम मुताबिक रहा. इसी सिल्वर मेडल के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील भी हुई है. अब इंतजार फैसले का है. 

हरियाणा में मुख्यमंत्री ने कहा है कि सिल्वर मेडल विजेता को मिलने वाला हर सम्मान सरकार विनेश फोगाट को देगी. वहीं पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मांग की है कि विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल पदक विजेता जैसा सम्मान मिलना चाहिए. हुड्डा ये तक दावा करते हैं कि अगर उनके पास विधानसभा में बहुमत होता तो वो विनेश को राज्यसभा सदस्य बनवा देते. इस पर बीजेपी ने कहा कि हुड्डा वोट की राजनीति ना करें.

Advertisement

भूपेंद्र हुड्डा बोले- हम राज्यसभा भेज देते!

100 ग्राम से ज्यादा वजन होने पर फाइनल में ना खेल पाने के जिस दर्द को विनेश फोगाट ने सहा, उसी दर्द पर अब हरियाणा में सियासत गर्म हो गई है. बीजेपी कहती है कि विनेश को सिल्वर मेडल पदक विजेता जैसा सम्मान यानी 4 करोड़ रुपये का सम्मान देंगे.

वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा मांग करते हैं कि गोल्ड मेडल विजेता यानी हरियाणा सरकार के नियम मुताबिक 6 करोड़ रुपये का सम्मान दिया जाए. लेकिन इसके बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक कदम और आगे जाकर कहते हैं कि अगर उनके पास विधानसभा में बहुमत होता तो वो विनेश को राज्यसभा भेज देते.

ये बयान सामने आते ही विनेश के परिवार से उनके ताऊ महावीर फोगाट याद दिलाने लगे कि 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान गीता और बबीता फोगाट ने पदक जीते तो सरकार भूपेंद्र हुड्डा की थी. लेकिन उन्होंने क्या किया था?

Advertisement

हरियाणा में जाट वोट का सियासी समीकरण

विनेश पर अभी सियासी कुश्ती दोनों तरफ से खेले जाने की वजह चुनाव है. हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव हैं. यूं तो खिलाड़ी देश का होता है जाति, धर्म का नहीं लेकिन विनेश फोगाट जिस जाट समुदाय से आती हैं उसकी हिस्सेदारी हरियाणा में 25 फीसदी तक है. यानी हरियाणा के हर चार में एक वोट जाट समुदाय का है. अभी के लोकसभा चुनाव में हरियाणा में पांच सीट का नुकसान बीजेपी को होने के पीछे जाट वोट की नाराजगी भी वजह रही. 

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 27 फीसदी जाट वोट मिला. 23 फीसदी का नुकसान हुआ. कांग्रेस को 64 फीसदी जाट वोट मिला, 31 फीसदी का फायदा हुआ. 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में 36 सीटों पर जाट वोट प्रभावी है. उसी प्रभाव को अपने साथ बनाने के मकसद से विनेश फोगाट के कंधे पर बंदूक रखकर सियासी वोट की निशानेबाजी दोनों तरफ से खेली जाने लगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement