Advertisement

Haryana: नूंह हिंसा से विवादों में आए बिट्टू बजरंगी ने युवक को पीटा, देखता रहा सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी  

हरियाणा के नूंह में हिंसा से विवादों में आए बिट्टू बजरंगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह एक युवक को लिटाकर पीटते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को खुद बिट्टू बजरंगी ने अपने स्टेटस में लगाया था. इस वीडियो में उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी नजर आ रहा है, लेकिन उसने भी मारपीट रोकने की कोई कोशिश नहीं की. 

बिट्टू बजरंगी की फाइल फोटो. बिट्टू बजरंगी की फाइल फोटो.
सचिन गौड़
  • फरीदाबाद ,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

हरियाणा के नूंह में हिंसा से विवादों में आए बिट्टू बजरंगी एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक युवक को सरेआम पीटते हुए नजर आ रहा है. खास बात यह है कि इस दौरान वहां एक पुलिसकर्मी भी खड़ा था, जिसके सामने मारपीट की गई. मगर, उसने भी मारपीट रोकने की कोशिश नहीं की. 

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में बिट्टू बजरंगी और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बिट्टू बजरंगी किस तरह से एक युवक को जमीन पर लिटाकर बुरी तरह से पीट रहा है. इस वीडियो को बिट्टू बजरंगी ने अपने स्टेटस पर लगाया. 

यह भी पढ़ें- ऑनलाइन गेम खेलने वाले हो जाएं सावधान! साइबर ठग इस तरीके से बना सकते हैं निशाना, गुरुग्राम में पकड़ा गया रैकेट

नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर पीटा 

इसके बाद शहर भर में यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होने की खबर पुलिस तक पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तलाश शुरू की. पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा है कि बिट्टू बजरंगी और उसके साथियों ने उसे पर एक नाबालिक से छेड़छाड़ का आरोप लगाया और उसके बाद उसे बुरी तरह पीटा. 

Advertisement

इन धाराओं में बिट्टू के खिलाफ केस दर्ज 

पुलिस पीआरओ सूबे सिंह ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित के बयान पर बिट्टू बजरंगी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मगर, इस वीडियो वायरल होने के बाद सवाल इस बात पर उठ रहे हैं कि आखिर सरेआम किसी युवक को पीटने का अधिकार बिट्टू बजरंगी को किसने दिया? आखिर क्यों वहां पर उसकी सिक्योरिटी में तैनात पुलिसकर्मी ने बिट्टू को रोकने की कोशिश नहीं की? 

सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी के खिलाफ होगा एक्शन

दरअसल, बिट्टू बजरंगी के भाई के मौत के बाद उसने पुलिस सुरक्षा की मांग की थी. इसके बाद पुलिस ने उसे एक पुलिसकर्मी उपलब्ध कराया हुआ है. वही पुलिसकर्मी वीडियो में भी नजर आ रहा है. पुलिस पीआरओ सूबे सिंह ने कहा कि वीडियो में बिट्टू बजरंगी के साथ दिख रहे उस पुलिसकर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, जो उस समय वहां बतौर बिट्टू का सुरक्षा गार्ड मौजूद था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement