Advertisement

हरियाणा में भाजपा की 48 सीटों पर जीत, सिंगल डिजिट के संघर्ष से जीत की हैट्रिक तक का सफर

साल 2000 में केवल छह विधायकों, 2005 में दो और 2009 में चार विधायकों के साथ भाजपा अब हरियाणा में 48 सीटों पर पहुंच गई है. यह प्रदर्शन 2014 की सफलता से भी आगे निकल गया है, जब पार्टी पहली बार अपने दम पर सत्ता में आई थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:10 AM IST

साल 2000 में केवल छह विधायकों, 2005 में दो और 2009 में चार विधायकों के साथ भाजपा अब हरियाणा में 48 सीटों पर पहुंच गई है. यह प्रदर्शन 2014 की सफलता से भी आगे निकल गया है, जब पार्टी पहली बार अपने दम पर सत्ता में आई थी. सत्ता विरोधी लहर के बावजूद, राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी ने सत्ता बरकरार रखी है और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की वापसी की कोशिश को रोक दिया है.

Advertisement

किसे कितनी सीटें
भाजपा ने राज्य में 48 सीटों के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जो 2014 की तुलना में एक अधिक है, कांग्रेस ने 37 सीटें और आईएनएलडी ने दो सीटें जीतीं. तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत का स्वाद चखा. भाजपा ने इस बार हरियाणा की 90 में से 89 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इसने सिरसा सीट पर चुनाव नहीं लड़ा, जहां से इसके सहयोगी गोपाल कांडा मौजूदा विधायक थे. हालांकि, कांडा अपनी सीट हार गए.

कैसा रहा सफर?
भाजपा ने 2014 में पहली बार अपने दम पर सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ा. 2019 में भाजपा ने 40 सीटें जीतीं और जेजेपी और कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन से हरियाणा में सरकार बनाई.
2014 में पार्टी लोकसभा चुनावों में अपने प्रदर्शन से उत्साहित थी, जिसमें उसने जिन आठ सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें से सात पर जीत हासिल की थी. 2014 में 47 और इस साल 48 सीटें जीतने से पहले, 1966 में अलग राज्य बने हरियाणा में भाजपा का अब तक का सबसे अच्छा चुनावी प्रदर्शन 1987 में 20 में से 16 सीटें जीतना था. उस साल देवीलाल के नेतृत्व वाली इनेलो सत्ता में आई थी.

Advertisement

हालांकि, 1991 में भाजपा फिर से पिछड़ गई और सिर्फ दो सीटें जीत पाई. 1996 में उसे 11 सीटें मिलीं. अभी और 2019 के विपरीत, 2014 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने किसी को भी अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया था और चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़े गए थे.

2014 के विधानसभा चुनावों से पहले, तत्कालीन भाजपा सहयोगी हरियाणा जनहित कांग्रेस, जिसका नेतृत्व उस समय कुलदीप बिश्नोई कर रहे थे, अलग हो गई थी. अपनी चुनावी संभावनाओं को मजबूत करने के लिए भाजपा ने चार विजय संकल्प यात्राओं के माध्यम से सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया था. कुलदीप बिश्नोई 2022 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए. हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ.

भाजपा की जीत के लिए मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने मंगलवार को कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की नीतियों पर "मोहर" लगाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement