Advertisement

हरियाणा के सोनीपत में BJP नेता की हत्या, जमीन विवाद में पड़ोसी ने मारी गोली

हरियाणा के सोनीपत में बीजेपी नेता की पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक हत्या को जमीनी विवाद के चलते अंजाम दिया गया है.

सोनीपत में बीजेपी नेता की हत्या सोनीपत में बीजेपी नेता की हत्या
कमलजीत संधू
  • सोनीपत,
  • 15 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

हरियाणा के सोनीपत में बीजेपी नेता की पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि हत्याकांड को जमीनी विवाद के चलते अंजाम दिया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. 

जानकारी के मुताबिक मृतक बीजेपी नेता की पहचान मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा के रूप में हुई है. हत्या को देर रात साढ़े 9 बजे गांव जवाहरा में अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि बीजेपी नेता ने पड़ोसी के बुआ की जमीन खरीदी थी. जिसको लेकर विवाद चल रहा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सोनीपत हाईवे पर गैंगवार, ताबड़तोड़ फायरिंग में एक बदमाश की मौत, दूसरा घायल

आरोपी ने कुछ दिन पहले बीजेपी नेता को जमीन पर कदम नहीं रखने की चेतावनी भी दी थी. पुलिस ने बताया कि सोनीपत में बीजेपी नेता की शुक्रवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या को जमीनी विवाद के चलते अंजाम दिया गया. जानकारी सामने आई है कि बीजेपी नेता ने आरोपी के बुआ की जमीन खरीदी थी.

इसको लेकर बीजेपी नेता की कई बार आरोपी से कहासुनी भी हुई थी. वहीं, शुक्रवार की रात में जब बीजेपी नेता जमीन पर बुवाई करने के लिए गए तो आरोपी भी पहुंच गया और दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद बीजेपी नेता वहां से चले आए. वहीं, जब वह अपनी शॉप पर बैठे थे, तभी आरोपी दुकान पर पहुंचा और बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी. जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement