
हरियाणा के सोनीपत में बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्याकांड को जमीनी विवाद के चलते अंजाम दिया गया था. वहीं, अब पुलिस ने आरोपी मन्नू को गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी नेता की हत्या क्यों की गई, इसको लेकर घटनास्थल पर मौजूद चाचा ने विवाद की वजह बताई है.
मृतक मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहर के चाचा वारदात के समय साथ मौजूद थे. चाचा सुल्तान सिंह ने आज तक को बताया कि सुरेंद्र और आरोपी मन्नू के बीच तीन बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा था. सुरेंद्र ने पांच लाख रुपए मन्नू को जमीन खरीदने के लिए दिए थे. लेकिन मन्नू अब जमीन नाम करने के लिए आनाकानी कर रहा था.
यह भी पढ़ें: हरियाणा के सोनीपत में BJP नेता की हत्या, जमीन विवाद में पड़ोसी ने मारी गोली
दुकान में घुसकर मारी थी गोली
इसी बीच सुरेंद्र जमीन पर बुवाई करने के लिए गए थे. जिसको लेकर मन्नू से कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद सुरेंद्र दुकान पर चला आया था. शुक्रवार की रात को वह अपने दुकान पर बैठा था, तभी मन्नु पिस्टल लेकर पहुंच गया और दुकान में घुसकर गोली मार दी. मन्नू पड़ोस का ही रहने वाला है.
इधर, सोनीपत पुलिस ने आरोपी मन्नू को गिरफ्तार कर लिया है. सोनीपत पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. बीजेपी नेता हत्याकांड पर सोनीपत एसीपी ऋषिकांत का बयान भी आया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र की दो गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्याकांड को देर रात साढ़े 9 बजे गांव जवाहरा में अंजाम दिया गया. मामले की जांच के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है.