Advertisement

'नहीं रहा वो भाईचारा...', नूंह हिंसा मामले पर बोले बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह

नूंह हिंसा मामले को लेकर बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नूंह मामले के बाद से हरियाणा ही नहीं बल्कि देश में भाईचारा टूटना शुरू हो गया है. समाज को एकजुट होकर भाईचारा कायम करना होगा. फिर समाज का तानाबाना कायम करना होगा ताकि भविष्य में कोई दुविधा न हो और थाना-तहसीलों के चक्कर भी न लगाने पड़ें.

बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह. बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह.
aajtak.in
  • चरखी दादरी,
  • 18 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

नूंह हिंसा मामले को लेकर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नूंह मामले के बाद से हरियाणा ही नहीं बल्कि देश में भाईचारा टूटना शुरू हो गया है. गांव-गांव में जो पहले आपसी प्रेम भाईचारा था, अब नहीं रहा. मौजिजों को आगे आकर पहल करनी होगी. ताकि पहले जैसा भाईचारा कायम हो सके. लोगों को भी आपस में मिलजुलकर रहना होगा और अफवाहों से बचना होगा.

Advertisement

दरअसल, सांसद धर्मबीर सिंह दादरी के बाढड़ा हलका के गांव चांगरोड में जनसंवाद के दौरान पहुंचे थे. यहां सांसद ने कहा कि समाज को एकजुट होकर भाईचारा कायम करना होगा. फिर समाज का तानाबाना कायम करना होगा ताकि भविष्य में कोई दुविधा न हो और थाना-तहसीलों के चक्कर भी न लगाने पड़ें.

'ऑनलाइन प्रक्रिया से हो रहे हैं सभी विकास कार्य'

सांसद ने कई गांवों में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन किए और जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जन समस्याएं सुनते हुए समाधान बारे अधिकारियों को निर्देश दिए. कहा कि आज प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा सभी विकास कार्यों को ऑनलाइन प्रक्रिया से करवाया जा रहा है. इसका पूरा पैसा विकास कार्यों पर खर्च हो रहा है.

सांसद ने कहा कि इस प्रक्रिया से आमजन को फायदा मिल रहा है. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि गांव में जो भी जनसमस्याएं है, प्रस्ताव पारित कर उनको ऑनलाइन कराएं. ताकि जल्द समाधान हो सके.

Advertisement

क्या है नूंह हिंसा का मामला?

गौरतलब है कि हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठनों ने हर साल की तरह इस बार भी 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था. प्रशासन से इसकी इजाजत भी ली गई थी. मगर, यात्रा के दौरान इस पर पथराव हो गया. देखते ही देखते दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी.

माहौल इतना गर्मा गया कि सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई. साइबर थाने पर भी हमला किया गया. फायरिंग भी हुई. पुलिस पर भी हमला हुआ. नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई. इसके बाद हिंसा की आग नूंह से फरीदाबाद-गुरुग्राम तक फैल गई.

(रिपोर्ट- प्रदीप शाहू)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement