Advertisement

फरीदाबाद की झाड़ियों में मिला गला कटा शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

फरीदाबाद में शुक्रवार को झाड़ियों में एक व्यक्ति का गला कटा हुआ शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है. वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

सांकेतिक फोटो. सांकेतिक फोटो.
aajtak.in
  • फरीदाबाद,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में शुक्रवार को झाड़ियों में एक व्यक्ति का गला कटा हुआ शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.  

दरअसल, पल्ला थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर कुलदीप दहिया ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिलने पर पुलिस इस्माइलपुर इलाके में पहुंची. पुलिस ने वहां देखा कि झाड़ियों में एक व्यक्ति का गला कटा हुआ शव है. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसएचओ ने बताया कि आगे की जांच जारी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में 12वीं के स्टूडेंट की गौ तस्करी के शक में गोली मारकर हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

इंस्पेक्टर कुलदीप दहिया ने आगे बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक ऐसा लगता है कि किसी ने धारदार हथियार से व्यक्ति का गला रेतकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया. वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

जिम संचालक की पीट-पीटकर हत्या

बताते चलें कि पिछले महीने फरीदाबाद में एक जिम संचालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस दौरान जिम संचालक के दो भतीजे भी हमले में घायल हो गए थे. पुलिस का कहना था कि इस हमले के पीछे पैसे का विवाद है. इस संबंध में फरीदाबाद के सेंट्रल थाने में एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान सेक्टर 15ए के अजरौंदा गांव निवासी राजू शर्मा उर्फ ​​राजेश शर्मा (44) के रूप में की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement