Advertisement

हरियाणा फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट में 5 श्रमिकों की मौत, कंपनी के मालिकों और ठेकेदार के खिलाफ FIR

रेवाड़ी में धारूहेड़ा के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कलपुर्जा मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के कारखाने में बॉयलर में विस्फोट होने से पांच श्रमिकों की मौत हो गई. वहीं 39 कर्मचारी झुलस गए. न्यूज एजेंसी के मुताबिक. मृतकों की पहचान अजय, विजय, पंकज, रामू और राजेश के रूप में की गई है. सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

रेवाडी डीएसपी नरेंद्र सांगवान. (फोटो/ANI) रेवाडी डीएसपी नरेंद्र सांगवान. (फोटो/ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

रेवाड़ी में धारूहेड़ा के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कलपुर्जा मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के कारखाने में बॉयलर में विस्फोट होने से पांच श्रमिकों की मौत हो गई. वहीं 39 कर्मचारी झुलस गए. न्यूज एजेंसी के मुताबिक. मृतकों की पहचान अजय, विजय, पंकज, रामू और राजेश के रूप में की गई है. सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: हरियाणा कैबिनेट का विस्तार, अनिल विज और निर्दलीय विधायकों को नहीं मिली जगह

Advertisement

मालिक, मैनेजमेंट और ठेकेदारों के खिलाफ FIR
घटना के बाद मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के मालिक, प्रबंधन और ठेकेदारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. 16 मार्च को रेवाड़ी के धारूहेड़ा इलाके में स्थित फैक्ट्री में हुए विस्फोट की घटना में लगभग 39 कर्मचारी झुलस गए थे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को रेवाडी में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. डीएसपी नरेंद्र सांगवान ने बताया कि बॉयलर विस्फोट की घटना में घायल हुए पांच श्रमिकों की मौत हो गई है. ये सभी उत्तर प्रदेश के हैं.

PGI रोहतक भेजे गए घायल कर्मचारी
डीएसपी नरेंद्र सांगवान ने कहा, 'विस्फोट की घटना में कम से कम 39 कर्मचारी झुलस गए थे और उन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया गया था. उनमें से कुछ को पीजीआई रोहतक भेजना पड़ा और बाद में उन्हें सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया. सभी का इलाज चल रहा है. ज्यादातर पीड़ित यूपी और बिहार के हैं.'

Advertisement

डीएसपी नरेंद्र सांगवान ने कहा, 'एक कर्मचारी की शिकायत के आधार पर फैक्ट्री मालिक, मैनेजमेंट और ठेकेदारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.' इस बीच घटना की आगे की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का भी गठन किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement