Advertisement

'नूंह में जान बचाने के लिए गोलियां चलाईं, पूरी करेंगे बृजमंडल यात्रा...', बोले हिंसा वाले दिन यात्रा लीड कर रहे VHP नेता

विहिप के संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेंद्र जैन ने ऐलान किया है कि इसी महीने फिर से बृजमंडल यात्रा निकाली जाएगी. क्योंकि पिछली बार जो यात्रा निकाली गई थी, वह पूरी नहीं हो सकी थी. उन्होंने कहा कि उस दिन चारों तरफ से गोलियां चलाई जा रही थीं. हिंदुओं की जान पर आ गई थी. यही वजह है कि आत्मरक्षा के लिए हिंदू रक्षकों को गोली चलानी पड़ी, नहीं तो आज हम और यात्रा में फंसे लोग सामने नहीं आ पाते.

विहिप एक बार फिर नूंह में धार्मिक यात्रा की तैयारी कर रहा है विहिप एक बार फिर नूंह में धार्मिक यात्रा की तैयारी कर रहा है
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

हरियाणा के नूंह-मेवात में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी. इसी दौरान यात्रा पर पथराव हो गया था. यह विवाद दो समुदायों के बीच हिंसा में बदल गया था, सैकड़ों कारों में आग लगा दी गई थी. इसमें 2 पुलिसकर्मियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी. अब सामने आ रहा है कि इसी महीने एक बार फिर से बृजमंडल यात्रा निकाली जाएगी. इस बात का ऐलान विहिप के संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेंद्र जैन ने किया. उन्होंने कहा कि ये इंटेलीजेंस का पूरी तरह से फेलियर है, जिसके कारण 31 जुलाई को हिंसा हुई. जैन ने कहा कि इस मामले में अब जो बुलडोजर एक्शन हो रहा है, वो सही है. लेकिन इसमें तेजी लानी चाहिए. 

Advertisement

डॉ. सुरेंद्र जैन ही 31 जुलाई के दिन यात्रा को लीड कर रहे थे. जैन ने कहा कि हरियाणा के नूंह में एक बार फिर यह धार्मिक यात्रा निकाली जाएगी. क्योंकि ये यात्रा अभी अधूरी है, इसे पूरा किया जाएगा. जो कि इसी महीने निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि उस दिन चारों तरफ से गोलियां चलाई जा रही थीं. हिंदुओं की जान पर आ गई थी. यही वजह है कि आत्मरक्षा के लिए हिंदू रक्षकों को गोली चलानी पड़ी, नहीं तो आज हम और यात्रा में फंसे लोग सामने नहीं आ पाते.

उधर, नूंह के जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि कर्फ्यू में 6 अगस्त यानी रविवार को भी ढील दी जा रही है. डीएम ने कहा कि सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक लोग जरूरी सामान की खरीदारी कर सकते हैं.

Advertisement

AAP नेता जावेद अहमद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

उधर, नूंह हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी के हरियाणा के प्रदेश संयोजक जावेद अहमद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. उन पर सोहना के निरंकारी चौक पर 31 जुलाई को बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप कुमार की हत्या का आरोप है. प्रदीप के साथी बजरंग दल के कार्यकर्ता पवन कुमार ने FIR दर्ज कराई है. 

FIR में इन बातों का जिक्र

नूंह के नलहड मंदिर से रेस्क्यू कराने के बाद नूंह की पुलिस लाइन लाया गया था. वहां से रात 10:30 बजे वो अपनी तीन गाड़ियों में घर के लिए निकले, उन्हें एक पुलिस वैन एस्कॉर्ट कर रही थी. सोहना के पास पुलिस वैन के पुलिसकर्मी ये कहते हुए चले गए कि आगे रूट क्लीयर है. इसके बाद एक स्कॉर्पियो कार ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. केएमपी पर उनकी गाड़ी को कार ने ओवरटेक करके रुकवा लिया. पवन के मुताबिक भीड़ में मौजूद जावेद अहमद ने कहा कि इन्हें मार दो, बाकी मैं देख लूंगा. इसके बाद भीड़ ने दोनों को कार से निकाल लिया और बुरी तरह पीटा. पवन के मुताबिक उसे पुलिस वहां से निकाल ले गई, लेकिन प्रदीप नहीं निकल सका. क्योंकि उसके सिर पर लोगों ने रॉड मार दी थी. बाद में प्रदीप की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई. पवन ने एफआईआर में लिखाया है कि वह जावेद अहमद को अच्छी तरह पहचानता है. सोहना चौक पर 200 लोगों की भीड़ मिली थी, जिसे जावेद अहमद लीड कर रहा था. इस मामले में पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर दिया है. 

Advertisement

नूंह में बुलडोजर एक्शन पर क्या बोले ओवैसी?
 

नूंह और मेवात पर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर असदुद्दीन औवेसी ने सवाल पूछा कि क्या सिर्फ मुसलमानों के घर तोड़ोगे? क्या आप उन लोगों के घर तोड़ देंगे, जिन्होंने मस्जिद के इमाम को मार डाला, मस्जिद जला दी?

कब और कैसे भड़की हिंसा?

नूंह में हिंदू संगठनों ने हर साल की तरह इस बार भी बृजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था. प्रशासन से इसकी इजाजत भी ली गई थी. सोमवार को बृजमंडल यात्रा के दौरान इस पर पथराव हो गया था. देखते ही देखते यह हिंसा में बदल गया. सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई. साइबर थाने पर भी हमला किया गया. फायरिंग भी हुई. इसके अलावा एक मंदिर में सैकड़ों लोगों को बंधक बनाया गया. पुलिस की दखल के बाद लोगों को वहां से निकाला गया. पुलिस पर भी हमला हुआ. नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई. वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement