Advertisement

अब अंबाला में हंगामा, BJP सांसद का विरोध करने पहुंचे किसान पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप

हरियाणा में अंबाला के नारायणगढ़ में किसान बीजेपी नेताओं का विरोध कर रहे थे. इस दौरान एक किसान पर गाड़ी चढ़ने का आरोप है.

हरियाणा के नारायणगढ़ में प्रदर्शन कर रहे किसान हरियाणा के नारायणगढ़ में प्रदर्शन कर रहे किसान
मनजीत सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • अंबाला के नारायणगढ़ में हंगामा
  • किसान पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) का विवाद अभी थमा नहीं है, इस बीच हरियाणा के अंबाला से एक और घटना सामने आई है. आरोप है कि बीजेपी नेताओं का विरोध करने पहुंचे किसान पर गाड़ी चढ़ाई गई, जिसमें वह जख्मी हो गया. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कुरुक्षेत्र से BJP सांसद नायब सैनी के काफिले ने अंबाला के नारायणगढ़ में विरोध कर रहे किसान पर गाड़ी चढ़ा दी.

Advertisement

अंबाला के नारायणगढ़ की इस घटना को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या भाजपाई पागल हो चुके हैं? कुरुक्षेत्र से BJP सांसद नायब सैनी के काफिले ने अंबाला के नारायणगढ़ में विरोध कर रहे किसान पर गाड़ी चढ़ाई.'

क्या है मामला

आज नारायणगढ़ में एक सम्मान समरोह में खेल मंत्री संदीप सिंह और कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी पहुंचने वाले थे. जैसे ही किसानों को इस बात का पता चला किसान वहां उस कार्यक्रम का विरोध करने पहुंच गए. किसानों ने जमकर नारेबाजी की.

जानकारी के मुताबिक, सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर भवन प्रीत सिंह नाम के किसान ने नारायणगढ़ के डीसीपी को शिकायत दी कि उसपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश हुई. बताया गया कि वह गाड़ी सांसद नायब सैनी के काफिले की थी. फिलहाल कोई पुलिस केस रजिस्टर नहीं किया गया है. काफिले की आखिरी गाड़ी द्वारा भवन प्रीत को टक्कर मारने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले रविवार को यूपी के लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों को गाड़ी से कुचलने का मामला सामने आया था. कुछ वीडियोज भी आए हैं जिनमें गाड़ी साफ तौर पर किसानों को मारकर निकलती दिख रही है. इस मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा का नाम आया है.

आरोप है कि उन्होंने ही किसानों पर गाड़ी चढ़ाई. आशीष का नाम FIR में भी दर्ज है. वहां चार किसानों की मौत हुई थी. इसके अलावा भी चार लोग मारे गए थे, जिसमें दो बीजेपी कार्यकर्ता, एक ड्राइवर और एक पत्रकार शामिल थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement