Advertisement

Sonipat Crime: स्कूटी पर खाना लेने जा रहे ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या, बाल-बाल बचा भतीजा

चाचा-भतीजा स्कूटी पर बैठकर दिल्ली नरेला स्थित होटला खाना लेने जा रहे थे. इसी दौरान चार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. जिसमें चाचा अमरजीत उर्फ मोनू की मौत हो गई और भतीजा हरीश गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का केस दर्ज जांच शुरू की.

अमरजीत उर्फ मोनू की गोली मारकर हत्या (फाइल-फोटो) अमरजीत उर्फ मोनू की गोली मारकर हत्या (फाइल-फोटो)
पवन राठी
  • सोनीपत,
  • 22 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

हरियाणा के सोनीपत जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां गांव सबौली में एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हमले में उसका भतीजा बाल-बाल बच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. घायल भतीजे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हत्या की यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि चाचा-भतीजा स्कूटी पर बैठकर दिल्ली नरेला स्थित होटला खाना लेने जा रहे थे. इसी दौरान चार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. जिसमें चाचा अमरजीत उर्फ मोनू की मौत हो गई और भतीजा हरीश को गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ट्रांसपोर्ट कारोबारी की गोली मारकर हत्या 

घायल हरीश ने पुलिस को बताया कि वह अपने चाचा के साथ खाना लेने होटल जा रहे थे. जब वो सबौली-नरेला रोड गांव फिरनी  पहुंचे तो वहां एक कार खड़ी मिली. उन्होंने देखा कि कार में गांव के गोलू, आशीष उर्फ बाली, झज्जर के गांव लडरावण का मुकेश उर्फ सीटू तथा सीटू का एक दोस्त बैठा था. गोलू ने आवाज देकर उन्हें रोका क्योंकि वह भी चाचा की तरह ट्रांसपोर्ट का काम करता है. कार में बैठे सभी ने चाचा को गाली देनी शुरू कर दी और धमकी देकर कहा कि हमारे काम में दखलंदाजी न करे. 

Advertisement

फिर हरीश अपने चाचा को लेकर वहां से निलकने लगा. इस पर गोलू ने अपने सीटू से कहा कि इन्हें गोली मार दे. सीटू कार से उतरा और गोलियां चलाने लगा. एक गोली हरीश के कान के पास से निलकी जिससे वह बाल-बाल बच गया. दो गोली उसके चाचा की कमर में लगी. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद वो किसी तरह से चाचा को अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां प्राथिमक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. 

पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया

इस मामले पर सोनीपत पुलिस पीआरओ रविंद्र कुमार ने बताया कि गांव सबौली निवासी हरीश ने शिकायत दी है कि वह अपने चाचा अमरजीत के साथ कहीं जा रहा था तो अचानक गांव के ही रहने वाले लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने गोलू, मुकेश उर्फ सीटू, आशीष उर्फ बाली व अन्य के खिलाफ हत्या और हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया. इस मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement