Advertisement

चंडीगढ़: सरकारी दफ्तर पहुंचे शख्स को आया हार्ट अटैक, IAS ऑफिसर ने ऐसे बचाई जान, VIDEO हो रहा वायरल

सेक्टर 41-ए निवासी जनक कुमार बुधवार सुबह चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के दफ्तर में एक मामले की सुनवाई के लिए पहुंचे थे. यहां सुनवाई के दौरान वह सेक्रेटरी के चैंबर में अचानक गिर पड़े. इस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था. मौके पर मौजूद लोगों और अधिकारियों ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया. इसके बाद IAS अधिकारी यशपाल गर्ग ने उन्हें सीपीआर दिया.

IAS अधिकारी यशपाल गर्ग ने CPR देकर बचाई शख्स की जान IAS अधिकारी यशपाल गर्ग ने CPR देकर बचाई शख्स की जान
ललित शर्मा
  • चंडीगढ़,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

सर्दियां शुरू होते ही हार्ट अटैक के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिसके चलते डॉक्टर लोगों को बचाव के तमाम तरीके बता रहे हैं. हालांकि बावजूद इसके आए दिन अटैक पड़ने के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला चंड़ीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के दफ्तर में देखने को मिला. जहां एक शख्स को अटैक आ गया. जिसके बाद कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. 

Advertisement

इस दौरान हाउसिंग बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) यशपाल गर्ग की सूझबूझ काम आई और उन्होंने समय रहते पीड़ित शख्स को कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन (CPR) दिया, जिससे उसकी जान बच गई. इसके बाद पीड़ित शख्स को अस्पताल पहुंचाया गया और फिलहाल उसकी तबीयत ठीक बताई जा रही है. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग अधिकारी की तारीफ कर रहे हैं.

दरअसल, सेक्टर 41-ए निवासी जनक कुमार बुधवार सुबह चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के दफ्तर में एक मामले की सुनवाई के लिए पहुंचे थे. यहां सुनवाई के दौरान वह सेक्रेटरी के चैंबर में अचानक गिर पड़े. इस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था. मौके पर मौजूद लोगों और अधिकारियों ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया. इसके बाद IAS अधिकारी  यशपाल गर्ग ने उन्हें सीपीआर दिया. लगभग एक मिनट की प्रक्रिया के बाद पीड़ित शख्स की तबीयत ठीक हुई. जिसके बाद उन्हें पानी पिलाया गया और फिर हाउसिंग बोर्ड की एक आधिकारिक गाड़ी से GMSH-16, चंडीगढ़ की इमरजेंसी में भेज दिया गया. 

Advertisement

स्वाती मालीवाल ने वीडियो शेयर की तारीफ 

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने इस पूरी घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए अधिकारी की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा, "एक आदमी को हार्ट अटैक आया तो चंडीगढ़ के हेल्थ सेक्रेटरी IAS यशपाल गर्ग ने तुरंत CPR देकर उस आदमी की जान बचाई. उनके इस काम की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है. हार्ट अटैक से जानें बचाई जा सकती हैं. हर इंसान को CPR सीखना चाहिए."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement