Advertisement

जमानत पर आए किशोर की ईंट और धारदार हथियार से हत्या... पॉक्सो एक्ट में बंद था मृतक

चरखी दादरी (charkhi dadri) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां जमानत पर आए किशोर की ईटों व धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. वारदात के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस चौकी में जमा हुई लोगों की भीड़. पुलिस चौकी में जमा हुई लोगों की भीड़.
प्रदीप कुमार साहू
  • चरखी दादरी,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

हरियाणा के चरखी दादरी (charkhi dadri) में वाल्मीकि नगर के पास एक किशोर की ईंट व धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतक की शिनाख्त वाल्मीकि नगर निवासी 17 वर्षीय किशोर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह चार दिन पहले ही जमानत पर आया था. उस पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज था. 

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने नामजद लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

वारदात के संबंध में जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम चरखी दादरी के वाल्मीकि नगर के पास झाड़ियों में एक किशोर का शव मिला था. सूचना पर डीएसपी विनोद शंकर पुलिस टीम के साथ पहुंचे और जांच की. मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे और खून से लथपथ ईंट भी पड़ी मिली.

यह भी पढ़ें: पत्थरों से हत्या, डीजल से जलाया, फिर नदी में बहाईं अस्थियां... अंतरधार्मिक शादी से नाराज भाई ने बहन के पति को उतारा मौत के घाट

इस दौरान पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया. सिविल अस्पताल पहुंचे परिजनों ने नामजद लोगों पर ईंट-पत्थर व धारदार हथियारों से हत्या के आरोप लगाए.

सिटी पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक पर पॉक्सो एक्ट के तहत एक मामला दर्ज था. हाल ही में वह जमानत पर बाहर आया था. उस पर दर्ज मामले में रंजिश के चलते हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement