Advertisement

होटल में खाना खा रहे युवक को उतारा मौत के घाट, लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या

चरखी दादरी में बस स्टैंड के सामने पूर्ण मार्केट के पास एक होटल में एक युवक की हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि होटल में खाना खा रहे दो युवकों पर दर्जनभर से अधिक लोगों ने लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में दादरी के वार्ड 13 निवासी आकाश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसके साथी राहुल को गंभीर अवस्था में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.

युवक की फाइल फोटो युवक की फाइल फोटो
प्रदीप कुमार साहू
  • चरखी दादरी,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

हमले व मर्डर की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. परिजनों ने सिविल अस्पताल में पहुंचकर हंगामा किया और आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव लेने से मना कर दिया. सिटी थाना पुलिस ने मामले में दस नामजद व पांच-छह अन्य के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. 

सिविल अस्पताल में पहुंचे मृतक के परिजन अजय सैनी व हवा सिंह ने बताया कि सैनीगंज मोहल्ला निवासी आकाश अपने साथी राहुल के साथ चरखी दादरी बस स्टैंड के सामने पूर्ण मार्केट के पास बीती एक होटल पर खाना खा रहा था. उसी दौरान दर्जनभर से अधिक लोग वहां पहुंचे. उन लोगों ने तलवार व दूसरे तेजधार हथियारों से उन पर हमला कर दिया. इसमें आकाश की मौत हो गई. वहीं उसका साथी राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया है. जउसे प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.

Advertisement

 परिजनों का आरोप है कि गैंगवार व रंजिश के चलते हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया है. सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. उसके बाद सिविल अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से बात की और उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है.

सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक के आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले आकाश के पिता की मौत हो चुकी है. वह छह बहनों का इकलौता भाई था. उसकी मौत के बाद घर में उसकी बुजुर्ग विधवा बीमार मां अकेली बची है. उन्होंने कहा कि शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी कर उसे न्याय मिलना चाहिए.

सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने आकाश की मौत के बाद से रोष है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए. वहीं उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले शव लेने से मना कर दिया है. सिटी थाना एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि चरखी दादरी के कादयान होटल में ये वारदात हुई है. इसमें आकाश की मौत हो चुकी है और उसका साथी घायल है. उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर दस नामजद व पांच-छह अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस की चार टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement