Advertisement

Haryana: रेवाड़ी की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 7 कर्मचारी घायल, एक लापता

रेवाड़ी में एक कंपनी की एक्सटेंशन बिल्डिंग में देर रात आग लग गई. आग के कारण वर्कशॉप की छत का हिस्सा गिर गया, जिससे 7 कर्मचारी घायल हो गए और एक लापता है. दमकल टीमों ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कंपनी के बाहर कर्मचारियों के परिवार के लोग अपनों का इंतजार कर रहे हैं.

कंपनी की बिल्डिंग में लगी आग (AI फोटो) कंपनी की बिल्डिंग में लगी आग (AI फोटो)
देशराज सिंह चौहान
  • रेवाड़ी ,
  • 29 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा में स्थित एक कंपनी की एक्सटेंशन बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. हादसे में 7 कर्मचारी घायल हो गए, जबकि एक लापता बताया जा रहा है. दमकल की 7 टीमों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

इस प्लांट की स्थापना 1985 में हुई थी और 2006 में इसमें एक एक्सटेंशन बिल्डिंग बनाई गई थी. आग लगने के वक्त अंदर करीब 10 मजदूर मौजूद थे, जिसके कारण पूरे प्लांट में भगदड़ मच गई. आग के कारण वर्कशॉप की छत का एक हिस्सा गिर गया, जिसमें 6-7 कर्मचारी घायल हो गए.

Advertisement

दमकल की 7 टीमें जुटी रहीं आग बुझाने में

दमकल विभाग को सूचना मिलते ही रेवाड़ी, बावल और धारूहेड़ा से 7 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. दमकल कर्मियों ने लगातार 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, एक कर्मचारी लापता बताया जा रहा है, जिसे खोजने के लिए टीमें मलबा हटाने में जुटी हैं.

कंपनी के बाहर परिजनों की भीड़, प्रवेश पर रोक

हादसे के बाद कंपनी प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है. घायल कर्मचारियों के परिवार के सदस्य कंपनी के बाहर अपने परिजनों का हाल जानने के लिए परेशान हैं, लेकिन किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही. प्रशासन और कंपनी प्रबंधन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement