Advertisement

गैंगरेप और हत्या को मामूली घटना बताने पर घिरे खट्टर, कांग्रेस ने की निंदा

पूर्व मुख्य संसदीय सचिव और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रण सिंह मान ने कहा, 'प्रदेश का मुख्यमंत्री ही डींगरहेड़ी के गैंगरेप व हत्या जैसे घिनौने अपराध को एक मामूली घटना बताए, तो यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. कांग्रेस मुख्यमंत्री के इस गैरजिम्मेदाराना व हल्के बयान की घोर निंदा करती है. साथ ही मांग करती है कि वे तुरंत इस पर खेद व्यक्त करें.'

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर
अंजलि कर्मकार/मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 20 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:42 AM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर राज्य के डींगरहेड़ी में हुए गैंगरेप और हत्या की घटना को मामूली बता कर विपक्ष के निशाने पर हैं. कांग्रेस ने खट्टर के बयान को संवेदनहीनता बताया है. कांग्रेस ने खट्टर को अपने बयान को लेकर माफी मांगने की मांग की है.

पूर्व मुख्य संसदीय सचिव और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रण सिंह मान ने कहा, 'प्रदेश का मुख्यमंत्री ही डींगरहेड़ी के गैंगरेप व हत्या जैसे घिनौने अपराध को एक मामूली घटना बताए, तो यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. कांग्रेस मुख्यमंत्री के इस गैरजिम्मेदाराना व हल्के बयान की घोर निंदा करती है. साथ ही मांग करती है कि वे तुरंत इस पर खेद व्यक्त करें.'

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा कि लोकतंत्र में मुख्यमंत्री का पद एक अहम पद होता है. जब मुख्यमंत्री ही ऐसे मामलों पर गंभीर नहीं होंगे, तो उनकी सरकार व अधिकारियों से यह अपेक्षा नहीं की जा सकती कि किसी अपराधी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी संस्कारवान होने व पारदर्शिता बरतने का झूठा दिखावा बंद करे. यदि सरकार के मुखिया ने डिंगरहेड़ी गैंगरेप की घटना को तुच्छ घटना माना है, तो फिर क्यों सरकार सीबीआई की जांच की मांग कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement