Advertisement

कुरुक्षेत्र से राहुल ने भरी हुंकार, ...तो 15 मिनट भी नहीं लगते, चीन को बाहर फेंक दिया होता

चीन के साथ लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में पिछले 5 महीने से चल रहे तनाव पर सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर अभी यूपीए का शासन होता तो चीन की देश की सीमा में एक कदम भी बढ़ाने की हिम्मत नहीं पड़ती.

aajtak.in
  • कुरुक्षेत्र,
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:21 AM IST
  • कुरुक्षेत्र में पीएम मोदी पर गरजे राहुल
  • 'किस तरह के देशभक्त हैं पीएम मोदी'
  • 'यूपीए के सरकार बनने तक कब्जा करता रहेगा चीन'

चीन के खिलाफ केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया है. राहुल गांधी ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र से हुंकार भरते हुए कहा कि अगर देश में यूपीए की सरकार होती तो कब का चीन को बाहर फेंक दिया गया होता और ऐसा करने में 15 मिनट भी नहीं लगते. 

पंजाब से ट्रैक्टर यात्रा के जरिए हरियाणा के कुरुक्षेत्र आए राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने देश में घुसने का दुस्साहस किया और हमारे जवानों को मारने की हिम्मत की है क्योंकि मोदी ने देश को 'कमजोर' कर दिया है. 

Advertisement

'15 मिनट भी नहीं लगता, चीन को बाहर फेंक दिए होते'

चीन के साथ लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में पिछले 5 महीने से चल रहे तनाव पर सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर अभी यूपीए का शासन होता तो चीन की देश की सीमा में एक कदम भी बढ़ाने की हिम्मत नहीं पड़ती. आगे राहुल ने कहा, "अगर यूपीए सत्ता में होती तो हमलोग चीन को बाहर निकालकर फेंक चुके होते और इसमें 15 मिनट का समय भी नहीं लगता."  

पंजाब के पेहोवा से अपने काफिले के साथ खेती बचाओ यात्रा के आखिरी चरण में हरियाणा आए राहुल ने कहा कि पिछले 6 सालों में नरेंद्र मोदी की किसी नीति से गरीब, किसान और मजदूर को कोई फायदा नहीं हुआ. 

किस तरह के देशभक्त हैं प्रधानमंत्री- राहुल 

Advertisement

कुरुक्षेत्र के अनाज मंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, "मोदी ने कहा कि चीन हमारे क्षेत्र में नहीं घुसा है, तो हमारे 20 जवान कैसे मारे गए, उन्हें किन लोगों ने मारा?" राहुल ने कहा कि पूरी दुनिया में एक ही देश है जिसका जमीन हड़पी गई है वो भारत है और ये लोग अपने आप को देशभक्त कहते हैं. प्रधानमंत्री अपने आप को देशभक्त कहते हैं, और पूरा देश जानता है कि चीन की सेना हमारे सीमा के अंदर है, किस तरह के देशभक्त हैं ये लोग. 

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने कांग्रेस के इस दावे को कि चीन ने पूर्वी लद्दाख में भारत के जमीन को हथिया लिया है गलत व्याख्या करार दिया था.  

'जब तक यूपीए सरकार नहीं बनेगी, चीन कब्जा करता रहेगा'

राहुल ने कहा, "चीन हमारी सीमा में 4 महीने पहले आया है अब उन्हें बाहर फेंकने में कितना और समय लगेगा. मुझे लगता है कि जब तक यूपीए की सरकार नहीं बनेगी, चीन हमारे क्षेत्र पर कब्जा करता रहेगा, लेकिन जैसे ही हमारी सरकार बनेगी हम उन्हें बाहर फेंक देंगे. राहुल ने कहा कि हमारी सेना और एयरफोर्स उन्हें 100 किलोमीटर अंदर धकेल दी होती. 

खाली टनल के अंदर किसको हाथ हिला रहे थे मोदी

Advertisement

राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री को देश के किसानों और मजदूरों की ताकत का अंदाजा नहीं है. उन्हें सिर्फ अपनी छवि की चिंता है. उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा, "वो तस्वीरें खिंचवाते हैं, आपने खाली टनल में उनको हाथ हिलाते हुए जरूर देखा होगा.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement