Advertisement

लाखों गर्दन काटने के बयान पर फंसे बाबा रामदेव, रोहतक में पुलिस शिकायत दर्ज

हरियाणा के रोहतक में योग गुरु स्वामी रामदेव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. स्वामी रामदेव पर 'भारत माता की जय' के नारे पर चल रहे विवाद के बीच सिर काटने से जुड़े भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया गया है.

रामदेव ने नाम लिए बिना ओवैसी पर साधा था निशाना रामदेव ने नाम लिए बिना ओवैसी पर साधा था निशाना
केशव कुमार
  • रोहतक,
  • 04 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

हरियाणा के रोहतक में योग गुरु स्वामी रामदेव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. स्वामी रामदेव पर 'भारत माता की जय' के नारे पर चल रहे विवाद के बीच सिर काटने से जुड़े विवादास्पद बयान देने का आरोप है.

पुलिस नहीं सुनेगी तो कोर्ट जाएंगे बत्रा
राज्य के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सुभाष बत्रा ने एसपी से शिकायत की है. उन्होंने कहा कि पुलिस अगर रामदेव के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करती है तो मंगलवार को हम याचिका लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. रोहतक पुलिस ने शिकायत जांच कराए जाने की बात कही है.

Advertisement

भारत के अपमान पर लाखों सिर काटने की बात
'भारत माता की जय' नारे पर चल रहे विवाद के बीच स्वामी रामदेव ने रविवार को एक विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने बिना नाम लिए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना भी साधा था. रामदेव ने कहा था कि उनके हाथ कानून से बंधे हैं, वर्ना कोई भारत माता का अपमान करेगा तो वह एक नहीं लाखों सिर काटने का साहस रखते हैं.

ओवैसी के बयान के बाद छिड़ी बड़ी बहस
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से 'भारत माता की जय' नारे पर देश में अलग तरह की बहलस छिड़ी हुई है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि कोई उनके गर्दन पर चाकू भी रख दे तो वह भारत माता की जय नहीं कहेंगे. क्योंकि संविधान में ऐसा करने के लिए नहीं लिखा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement