Advertisement

Haryana: उदयभान को मिली हरियाणा कांग्रेस की कमान, पार्टी ने चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए

Haryana congress chief: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इसी के मद्देनजर उसने अपने संगठन को नए सिरे से मजबूत करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने राज्य में अपनी पार्टी का प्रमुख बदल दिया है. इसके साथ ही चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त कर दिए हैं.

हरियाणा कांग्रेस के नए प्रमुख उदय भान हरियाणा कांग्रेस के नए प्रमुख उदय भान
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST
  • कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी किया लेटर
  • अभी तक कुमारी शैलजा थीं हरियाणा पीसीसी प्रमुख

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को उदय भान को हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इससे पहले कुमारी शैलजा हरियाणा पीसीसी की प्रमुख थीं. इसके अलावा कांग्रेस ने श्रुति चौधरी, राम किशन गुर्जर, जितेंद्र कुमार भारद्वाज और सुरेश गुप्ता को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी. मालूम हो कि पिछले दिनों सूत्रों ने इंडिया टुडे टीवी को बताया था कि कुमारी शैलजा ने कथित तौर पर कांग्रेस हरियाणा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. 

Advertisement


हिमाचल में पूर्व CM की पत्नी बनीं  कांग्रेस प्रमुख

हिमाचल में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस ने भी संगठन में बड़ा परिवर्तन किया है. कुलदीप राठौर की जगह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं, सुखविंद्र सुक्खू को चुनाव प्रचार कमेटी की कमान सौंपी गई है. जबकि आनंद शर्मा को संचालन कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. 

अमरिंदर सिंह को बनाया है पंजाब कांग्रेस का चीफ

इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस ने पंजाब में यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमरिंदर सिंह बराड़ (राजा वारिंग) को पंजाब कांग्रेस प्रमुख (पीसीसी) नियुक्त कर दिया. नवजोत सिद्धू के इस्तीफे के बाद से पद खाली थी. इसके अलावा भारत भूषण आशू को वर्किंग प्रेसिडेंट और प्रताप सिंह बाजवा को पंजाब के लिए सीएलपी नेता नियुक्त किया गया था. इसके अलावा डॉ. राज कुमार को डिप्टी सीएलपी बनाया गया है. प्रताप सिंह बजवा राज्यसभा सांसद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement