
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को उदय भान को हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इससे पहले कुमारी शैलजा हरियाणा पीसीसी की प्रमुख थीं. इसके अलावा कांग्रेस ने श्रुति चौधरी, राम किशन गुर्जर, जितेंद्र कुमार भारद्वाज और सुरेश गुप्ता को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी. मालूम हो कि पिछले दिनों सूत्रों ने इंडिया टुडे टीवी को बताया था कि कुमारी शैलजा ने कथित तौर पर कांग्रेस हरियाणा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.
हिमाचल में पूर्व CM की पत्नी बनीं कांग्रेस प्रमुख
हिमाचल में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस ने भी संगठन में बड़ा परिवर्तन किया है. कुलदीप राठौर की जगह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं, सुखविंद्र सुक्खू को चुनाव प्रचार कमेटी की कमान सौंपी गई है. जबकि आनंद शर्मा को संचालन कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
अमरिंदर सिंह को बनाया है पंजाब कांग्रेस का चीफ
इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस ने पंजाब में यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमरिंदर सिंह बराड़ (राजा वारिंग) को पंजाब कांग्रेस प्रमुख (पीसीसी) नियुक्त कर दिया. नवजोत सिद्धू के इस्तीफे के बाद से पद खाली थी. इसके अलावा भारत भूषण आशू को वर्किंग प्रेसिडेंट और प्रताप सिंह बाजवा को पंजाब के लिए सीएलपी नेता नियुक्त किया गया था. इसके अलावा डॉ. राज कुमार को डिप्टी सीएलपी बनाया गया है. प्रताप सिंह बजवा राज्यसभा सांसद थे.