Advertisement

कांग्रेस ने हरियाणा के परिणाम को बताया अप्रत्याशित, EC से की इन 20 सीटों की EVM सील करने की मांग

चुनाव आयोग को सौंपे गए कांग्रेस पार्टी के ज्ञापन में कहा गया है- हम आपसे संलग्न शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने और यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हैं कि इन निर्वाचन क्षेत्रों की सभी ईवीएम को तुरंत सील कर दिया जाए. यह भी अनुरोध है कि हमारी शिकायतों पर एक विस्तृत जांच शुरू की जाए और इसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए.

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से हरियाणा के 20 विधानसभा क्षेत्रों की EVM सील करने की मांग की. (PTI Photo) कांग्रेस ने चुनाव आयोग से हरियाणा के 20 विधानसभा क्षेत्रों की EVM सील करने की मांग की. (PTI Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में खरा​बी का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की. हरियाणा के 20 विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग (EC) को अपनी लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि 8 अक्टूबर को गिनती के दौरान कुछ ईवीएम की बैटरियां 99 परसेंट चार्ज  थीं. ये शिकायतें हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद आई हैं. राज्य में भाजपा 10 साल की सत्ता विरोधी लहर के बावजूद बहुमत हासिल करने में सफल रही.

Advertisement

कांग्रेस ने अपनी शिकायत में हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम को अप्रत्याशित बताते हुए कुछ सीटों पर ईवीएम में विसंगतियों का आरोप लगाया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'चुनाव आयोग को 9 अक्टूबर को सौंपे गए मेमोरेंडम को आगे बढ़ाते हुए, हमने अब हरियाणा में 20 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया में गंभीर और स्पष्ट अनियमितताओं को उजागर करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है. हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस पर ध्यान देगा और उचित निर्देश जारी करेगा.'

यह भी पढ़ें: हरियाणा की हार पर राहुल गांधी का गुस्सा स्वाभाविक है, लेकिन समस्‍या तो वो खुद भी हैं | Opinion

शिकायत वाली 20 सीटों की EVM सील करने की मांग

चुनाव आयोग को सौंपे गए कांग्रेस पार्टी के ज्ञापन में कहा गया है, 'हम आपसे संलग्न शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने और यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हैं कि इन निर्वाचन क्षेत्रों की सभी ईवीएम को तुरंत सील कर दिया जाए. यह भी अनुरोध है कि हमारी शिकायतों पर एक विस्तृत जांच शुरू की जाए और इसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए.' कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और लिखित रूप में सात शिकायतें सौंपीं.

Advertisement

उन्होंने कहा था कि वे अपने कुछ अन्य उम्मीदवारों की ओर से ऐसी और भी शिकायतें विस्तार से प्रस्तुत करेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों को दिए ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा है, 'हमारे बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के सामने आने वाली समस्याओं में से एक ईवीएम और उनकी बैटरी क्षमता से संबंधित थी.' इसमें कहा गया है कि इन ईवीएम का इस्तेमाल 5 अक्टूबर को हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान पड़े वोटों की गिनती के लिए किया गया था.

यह भी पढ़ें: CM रेस पर हरियाणा BJP में क्यों छिड़ी है साउथ vs नॉर्थ की बहस? जीतने वालों के आंकड़े क्या कहते हैं

इन 20 सीटों के कांग्रेस उम्मीदवारों ने की है शिकायत

नारनौल, करनाल, डबवाली, रेवाड़ी, होडल (एससी), कालका, पानीपत सिटी, इंद्री, बड़खल, फरीदाबाद एनआईटी, नलवा, रानिया, पटौदी (एससी), पलवल, बल्लभगढ़, बरवाला, उचाना कलां, घरौंडा, कोसली और बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस उम्मीदवारों की शिकायतें आई हैं. इनमें वे सीटें शामिल हैं जहां से पार्टी के उम्मीदवार मामूली अंतर से चुनाव हारे हैं और शिकायतकर्ताओं में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान भी शामिल हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement