Advertisement

हरियाणा में फ्री में लगेगा कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज, CM मनोहर लाल खट्टर ने किया ऐलान

Haryana Corona News: हरियाणा में लोगों को कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज फ्री में लगेगा. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इसका ऐलान किया है. यह बूस्टर डोर 18 से 59 साल आयु वर्ग के लोगों को फ्री में लगेगा.

कोरोना वैक्सीन (फाइल फोटो) कोरोना वैक्सीन (फाइल फोटो)
सतेंदर चौहान
  • हरियाणा,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • सीएम मनोहर लाल खट्टर का ऐलान
  • हरियाणा में फ्री में लगेगा बूस्टर डोज

Haryana News: हरियाणा में कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज फ्री में लगेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह ऐलान किया है. यह बूस्टर डोज 18 से 59 साल आयु वर्ग के लोगों को लगाया जाएगा. सीएम खट्टर ने राज्य के लोगों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए कोविड रोधी टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाते हुए 18 से 59 साल के आयु लोगों को फ्री बूस्टर खुराक की घोषणा की है.

Advertisement

लोग हरियाणा के किसी भी सरकारी अस्पताल या डिस्पेंसरी से 250 रुपये की कोविड वैक्सीन की बूस्टर खुराक फ्री में प्राप्त कर सकते हैं. हरियाणा में 18 से 59 साल आयु वर्ग के लगभग 1.2 करोड़ लाभार्थी हैं. इस पर लगभग 300 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा, जिसे राज्य सरकार की ओर से कोविड राहत कोष से वहन किया जाएगा. 

साथ ही सीएम मनोहर लाल ने कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए लोगों से मास्क पहनने की अपील की है. उन्होंने लोगों से बार-बार हाथ-धोने जैसी सावधानियों का पालन करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार है. कोरोना महामारी से लड़ने का दूसरा हथियार टीकाकरण है.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को कोविड से बचाने के लिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि 18 से 59 साल आयु सीमा के सभी लाभार्थियों को मुफ्त बूस्टर खुराक दी जाए. बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल 2 करोड़ 33 लाख से अधिक लोगों को कोविड रोधी वैक्सीन की पहली खुराक और करीब 1 करोड़ 88 लाख को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं. राज्य में अबतक करीब 3,71,700 बूस्टर डोज दी जा चुकी है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement