Advertisement

Corona: गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत पूरे हरियाणा में आज से नाइट कर्फ्यू

कोरोना के कारण हरियाणा में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. यह कर्फ्यू रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक अगले आदेश के आने तक लागू रहेगा.

कई शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू (फोटो-PTI) कई शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू (फोटो-PTI)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 13 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST
  • अगले आदेश तक लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू
  • फ्रंटलाइन वर्कर्स को मिली कर्फ्यू में छूट

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. यह कर्फ्यू रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक अगले आदेश के आने तक लागू रहेगा. इस दौरान आवश्यक सामानों की आवाजाही पर छूट रहेगी. कर्फ्यू तुरंत प्रभाव से लागू होगा और दिल्ली के पड़ोसी गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित हरियाणा में लागू होगा.

सरकार के आदेश के अनुसार, अगले आदेश तक सभी गैर-जरूरी कर्मियों और वाहनों की आवाजाही पर राज्य में रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक के बीच प्रतिबंध रहेगा. नाइट कर्फ्यू के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकल सकता या पैदल या वाहन से सार्वजनिक स्थान पर घूम नहीं सकता है.

Advertisement

फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे पुलिस, आपातकालीन सेवा कर्मियों, सैन्य या केंद्रीय पुलिस बल के कर्मियों आदि को नाइट कर्फ्यू के दौरान छूट मिलेगी. मीडिया, स्वास्थ्य, बिजली या अग्निशमन विभाग में कार्यरत लोगों को भी अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए रात के समय बाहर जाने की अनुमति है.

गर्भवती महिलाओं और बीमार लोगों को अस्पतालों या चिकित्सा केंद्रों में जाने की अनुमति दी जाएगी. रात के दौरान यात्रा करने के इच्छुक किसी अन्य व्यक्ति को कर्फ्यू पास प्राप्त करना होगा. अंतर-राज्य और अंतर-राज्य परिवहन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. रात के कर्फ्यू के दौरान, अस्पताल, मेडिकल स्टोर और एटीएम खुले रहेंगे.

हरियाणा, भारत के उन 16 राज्यों में शामिल है, जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार को हरियाणा में कोरोना से 16 लोगों की मौत हो गई. कुल मरने वालों का आंकड़ा 3,268 हो गया, जबकि रविवार को 3,440 नए मामले सामने आए, अब राज्य में कुल केस की संख्या 3,16,881 हो गई.

Advertisement

रविवार को गुरुग्राम में 1,084, फरीदाबाद में 445 और करनाल में 264 नए केस सामने आए. हरियाणा में इससे पहले 20 नवंबर, 2020 को 3104 मामले सामने आए थे.वर्तमान में राज्य में 20,981 सक्रिय मामले हैं, जबकि रिकवरी दर 92.35 प्रतिशत है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement