Advertisement

Sonipat: आपसी रंजिश में चचेरे भाई को छत से दिया धक्का, हत्या का केस दर्ज आरोपी फरार

सोनीपत में एक शख्स ने आपसी रंजिश में अपने चचेरे भाई की छत से धक्का देकर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि राजकुमार के चार बच्चे और पत्नी है. इस घटना के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

छत से धक्का देकर चचेरे भाई की हत्या (फाइल-फोटो) छत से धक्का देकर चचेरे भाई की हत्या (फाइल-फोटो)
पवन राठी
  • सोनीपत,
  • 06 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

हरियाणा के सोनीपत से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां चचेरे भाई ने आपसी रंजिश के चलते अपने ही भाई की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी अशोक फरार है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. 

Advertisement

यह घटना जिले के गांव माहरा मे हुई. यहां रहने वाले 42 वर्षीय  राजकुमार फास्ट फूड की रेहड़ी लगाकर अपना घर चलाता था. मृतक राजकुमार और उसके चचेरे भाई के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसी रंजिश के चलते अशोक ने अपने भाई राजकुमार को छत से धक्का दे दिया और उसकी मौत हो गई.

आपसी रंजिश में चचेरे भाई ने की भाई की हत्या

मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि राजकुमार के चार बच्चे और पत्नी है. इस घटना के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. 

हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की

Advertisement

इस मामले पर पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि बरोदा थाना को सूचना मिली थी कि महारा गांव के रहने वाले राजकुमार नाम के शख्स की छत से गिरने से मौत हो गई. एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मृतक के परिजनों से मिली तहरीर के हिसाब से जांच की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement