Advertisement

बिट्टू बजरंगी के भाई की इलाज के दौरान मौत, जलाकर मारने के आरोपों की जांच कर रही है पुलिस

फरीदाबाद के गोरक्षक बिट्टू बजरंगी के भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बिट्टू के भाई ने दावा किया था कि कुछ लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसको आग लगा थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था.

बिट्टू बजरंगी के भाई की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत बिट्टू बजरंगी के भाई की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

गोरक्षक बिट्टू बजरंगी के भाई की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. बिट्टू ने सोमवार को कहा कि उसके भाई को पिछले महीने आगे से जलाया गया था, उसकी दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई है. हरियाणा पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि महेश पांचाल को आग किसने लगाई थी?

बीते साल दिसंबर में बजंरगी के भाई महेश पांचाल ने आरोप लगाया था कि फरीदाबाद में कुछ लोगों ने उन पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी. हालांकि कुछ दिनों बाद फरीदाबाद पुलिस ने कहा कि महेश पांचाल आग में गिरने के बाद जल गया था और इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उसे हत्या के प्रयास में आग लगाई थी.

Advertisement

महेश की मौत की जानकारी पुलिस के पास नहीं

नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए बजरंगी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि उसके भाई की सोमवार रात करीब आठ बजे दिल्ली एम्स में मौत हो गई. हालांकि, पुलिस ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. घटना की जांच कर रही फरीदाबाद पुलिस की एसआईटी टीम के प्रमुख एसीपी अमन यादव ने कहा कि उन्हें पांचाल की मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं है.  

बिट्टू बजरंगी के भाई को जलाने वाला कौन, रहस्य बना केस, पुलिस को नहीं मिले कोई सबूत

आग के हवाले करने का आरोप 

बता दें कि गौ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई ने उन्हें जिंदा आग के हवाले करने का आरोप लगाया था. इस घटना को अंजाम देने वालों की संख्या 12 बताई गई थी. महेश ने दावा किया था कि बदमाश उसे आग के हवाले करने के बाद मौके से फरार हो गए. घटना के बाद बिट्टू बजरंगी ने कहा था कि लगभग रात 1:20 बजे उनका भाई घर आया. उसने गेट खटखटाया और अपनी पत्नी नेहा को आवाज दी. महेश ने कहा था कि जल्दी दरवाजा खोलो किसी ने मुझे आग लगा दी है. 

Advertisement

फरीदाबाद: गोरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के भाई को बदमाशों ने जिंदा जलाया

फरीदाबाद में किया था भर्ती 

बिट्टू ने आगे बताया था कि आनन-फानन में महेश की पत्नी ने दरवाजा खोला तो देखा कि महेश बुरी तरह झुलसा हुआ था, जिसके बाद वह उसे एक ऑटो में डालकर बादशाह खान सिविल अस्पताल ले जाया गया. वहां से डॉक्टर ने उसे 60% जला हुआ बताकर प्राथमिक उपचार देने के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. उसके बाद फरीदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बाद में फिर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement