Advertisement

अब हरियाणा की जेलों में रहेंगी गाय माता, कैदी करेंगे गौ सेवा: हरियाणा सरकार

गौ सेवा आयोग के चेयरमैन मंगला भानी ने कहा कि जल्द ही हरियाणा की जेलों में अब गौशालाएं खोली जाएंगी और सब से पहले इसकी शुरुआत करनाल की जेल से होगी, जो कि इसी साल मार्च में हो जाएगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सतेंदर चौहान
  • सोनीपत,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

हरियाणा के सोनीपत के गोहाना पहुंचे गौ सेवा आयोग के चेयरमैन मंगला भानी ने बड़ा बयान दिया है. मंगला भानी ने कहा कि जल्द ही हरियाणा की जेलों में अब गौशालाएं खोली जाएंगी और सब से पहले इसकी शुरुआत करनाल की जेल से होगी, जो कि इसी साल मार्च में हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि जेलों में रहने वाले कैदियों को सही दिशा में लाने के लिए जेलों में बंद कैदियों को गौ सेवा से जोड़ा जाएगा, इसके अलावा इसी साल प्रदेश की 6 और जेलों में भी इसकी शुरुआत होगी. जिस जेल में 70 से 80 एकड़ की जमीन है उसकी जेल में गौशाला को खोला जाएगा.

Advertisement

इसके इलावा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन मंगला भानी ने नंदी शालाओं में हो रही गायों की मोत को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. मंगला भानी ने कहा की नंदी शालाओं में रहने रहने वाली गाय कमजोर और बीमार होती हैं, जिन्हें सड़क से उठाकर नंदी शालाओं में रखा गया होता है, वहा वो अपनी मौत मर रही हैं ना कि किसी की गलती से और नंदी शालाओ में मरने वाली गायों को लेकर भी अलग से योजना बनाई जा रही है ताकि वहां रहने वाली गाय की मौत कम हो.

इसके अलावा प्रदेश की छह जेलों में गायों को रखने की तैयारी की जा रही है और इसकी शुरुआत करनाल जेल से की जाएगी, ताकि कैदियों को ना केवल जेल में काम मिल सके बल्कि उनके लिए चाय बनाने से लेकर दूध से बनने वाले खादय पदार्थों तक के लिए दूध की सप्लाई बाहर से ना की जाए. इससे जहां आवारा गायों को ठिकाना मिलेगा वहीं उनके गोबर से बायो प्लांट लगाकर गैस का इस्तेमाल किया जा सकता है तथा गौशाला के लिए जो भी यंत्र खरीदे जाएंगे सरकार उन पर 50 प्रतिशत से अधिक सब्सिडी देगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement