
साइबर सिटी गुरुग्राम में एक ही नाम वाले ढाबे को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद एक ढाबे के मालिक ने दूसरे के मालिक का कथित तौर पर किडनैप कर लिया. हालांकि बाद में उसे सोहना के बलुदा गांव के पास छोड़ दिया, लेकिन किडनैपिंग करने वाले अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि सेक्टर 49 इलाके में सोहना रोड पर सड़क किनारे दो ढाबे हैं, जिनमें से एक का नाम 'ढाबा एचआर 26' और दूसरे का नाम 'ढाबा एचआर 26 स्पेशल' है. पीड़ित ढाबा संचालक नीरज शर्मा की पत्नी ब्यूटी सारस्वत ने बताया कि उनके पति 'ढाबा एचआर 26 स्पेशल' नाम से ऑनलाइन क्लाउड किचन भी चलाते हैं.
पुलिस की दी हुई अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उसके पति को सोमवार सुबह दूसरे ढाबे के लोगों ने नाम हटाने की धमकी दी थी.
उन्होंने बताया, “सोमवार को लगभग 2 बजे मेरे पति नीरज ने होटल के फोन से कॉल किया और मुझे बताया कि दो लोग हमारे ढाबे पर आए थे और उनसे एचआर 26 नाम का उपयोग बंद करने के लिए कहा क्योंकि यह उनके साथ रजिस्टर्ड था."
पीड़ित की पत्नी ने पुलिस को दी जानकारी
पुलिस के अनुसार, ब्यूटी ने कहा, "बाद में उन्होंने उसके साथ हाथापाई भी की. मेरे पति ने मुझे फिर से फोन किया और बताया कि वे उस पर अपना ढाबा बंद करने के लिए दबाव डाल रहे थे." उन्होंने कहा कि कॉल के बाद उनके पति से संपर्क नहीं हो सका क्योंकि दोनों ने उनका अपहरण कर लिया था और उन्हें अपना फोन बंद करने के लिए मजबूर किया था.
पुलिस ने दर्ज की FIR
पुलिस को बाद में पता चला कि दोनों लोगों ने सुबह 4 बजे के आसपास बलुदा गांव के पास नीरज शर्मा को रिहा कर दिया और भाग गए. पुलिस की एक टीम गांव पहुंची और ढाबा संचालक को गुरुग्राम ले आई. पुलिस ने कहा कि शिकायत के बाद सेक्टर 50 पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 365 (किडनैपिंग) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि वो तथ्यों की जांच कर रहे हैं और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.