Advertisement

महाकुंभ के लिए टैक्सी बुकिंग के नाम पर करते थे ठगी, गुरुग्राम पुलिस ने नोएडा से दो को दबोचा

महाकुंभ में टैक्सी बुकिंग के बहाने ठगी करने वाले साइबर अपराधियों को सिम कार्ड और बैंक अकाउंट मुहैया करने के आरोप में दो लोगों को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों ने ठगी की रकम अपने बैंक खाते में जमा करवाई और सिम कार्ड का उपयोग फर्जीवाड़े के लिए किया।

साइबर क्राइम में दो गिरफ्तार (Representational photo) साइबर क्राइम में दो गिरफ्तार (Representational photo)
aajtak.in
  • गुरुग्राम,
  • 15 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

महाकुंभ के लिए टैक्सी बुकिंग के बहाने ठगी के मामले में साइबर अपराधियों को बैंक खाता और सिम कार्ड मुहैया कराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना तब सामने आई जब एक शख्स ने 10 फरवरी को टैक्सी बुकिंग के नाम पर 24,000 रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई.

शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम दक्षिण थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. जांच के दौरान पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 45 से सदरपुर कॉलोनी के रहने वाले राज और राजा को गुरुवार को गिरफ्तार किया.

Advertisement

पुलिस जांच में सामने आया कि ठगी की रकम राज के बैंक खाते में जमा की गई और ठगी में इस्तेमाल हुआ सिम कार्ड राजा के नाम पर रजिस्टर्ड था.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जांच में यह भी पता चला कि आरोपियों ने एक अन्य शख्स को सिम कार्ड, 1000 रुपये और बैंक खाता 10,000 रुपये में बेचा था.

इस ठगी की कार्यवाही को और विस्तार से समझने के लिए, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस मामले की जांच भी चल रही है. सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर) प्रियंशु देववन ने बताया, "हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और मामले में आगे की जांच जारी है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement