
महाकुंभ के लिए टैक्सी बुकिंग के बहाने ठगी के मामले में साइबर अपराधियों को बैंक खाता और सिम कार्ड मुहैया कराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना तब सामने आई जब एक शख्स ने 10 फरवरी को टैक्सी बुकिंग के नाम पर 24,000 रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम दक्षिण थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. जांच के दौरान पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 45 से सदरपुर कॉलोनी के रहने वाले राज और राजा को गुरुवार को गिरफ्तार किया.
पुलिस जांच में सामने आया कि ठगी की रकम राज के बैंक खाते में जमा की गई और ठगी में इस्तेमाल हुआ सिम कार्ड राजा के नाम पर रजिस्टर्ड था.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जांच में यह भी पता चला कि आरोपियों ने एक अन्य शख्स को सिम कार्ड, 1000 रुपये और बैंक खाता 10,000 रुपये में बेचा था.
इस ठगी की कार्यवाही को और विस्तार से समझने के लिए, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस मामले की जांच भी चल रही है. सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर) प्रियंशु देववन ने बताया, "हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और मामले में आगे की जांच जारी है."