Advertisement

अंबाला पुलिस ने साइबर ठगी गिरोह का किया भंडाफोड़, Yes बैंक अधिकारी समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

अंबाला पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक यस बैंक अधिकारी भी शामिल है. यह गिरोह ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठगता था. पुलिस ने आरोपियों से 13.74 लाख रुपये नकद, 25 एटीएम कार्ड, 7 मोबाइल और 6 चेकबुक बरामद किए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
कमलप्रीत सभरवाल
  • अंबाला,
  • 28 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

अंबाला पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात ठगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से छह आरोपी गुरुग्राम के रहने वाले हैं, जबकि एक बिहार से है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस गिरोह में एक यस बैंक (YES Bank) अधिकारी भी शामिल था, जो लोगों को ओटीपी (OTP) मांगकर ठगी को अंजाम देता था. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 13.74 लाख रुपये नकद, नोट गिनने की मशीन, 25 ATM कार्ड, 7 मोबाइल फोन और 6 चेकबुक बरामद की हैं.

Advertisement

कैसे देते थे साइबर ठगी को अंजाम?

अंबाला पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह ऑनलाइन ट्रेडिंग और मोटे मुनाफे का लालच देकर लोगों को ठगता था. यह लोग पहले शिकार को भरोसे में लेकर इन्वेस्टमेंट का झांसा देते और फिर उन्हें ओटीपी साझा करने के लिए मजबूर करते थे. इसी तरह अंबाला के एक पीड़ित से 26 लाख रुपये ठग लिए गए थे. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में 27 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश कर रही थी.

यह भी पढ़ें: अंबाला कोर्ट में पेशी पर आए युवक पर फायरिंग, हमलावर फरार, जांच में जुटी पुलिस

मामले में पुलिस ने कही ये बात

अंबाला के एसपी सुरेंद्र भौरिया ने बताया कि गिरोह की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार ट्रैकिंग कर रही थी और अब इन्हें पकड़कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने उनका रिमांड हासिल किया.

Advertisement

अब इनसे पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि इन्होंने और कितने लोगों को ठगा है. किन-किन राज्यों में इनके नेटवर्क फैले हैं और इनके अन्य साथी कौन-कौन हैं. अंबाला पुलिस का यह ऑपरेशन साइबर अपराध पर एक बड़ा प्रहार माना जा रहा है. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य संभावित साथियों की तलाश में जुटी है, ताकि साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाई जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement