Advertisement

मिलिट्री हवलदार से साइबर ठगी... राजस्थान के गैंग ने टेलीग्राम एप पर टास्क देकर लगाई 12 लाख की चपत

हरियाणा के चरखी दादरी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां मिलिट्री के हवलदार को साइबर ठगों ने टेलीग्राम ऐप के माध्यम से टास्क का झांसा देकर 12 लाख 47 हजार 880 रुपये ठग लिए. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच शुरू की. पुलिस ने साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए राजस्थान से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
प्रदीप कुमार साहू
  • चरखी दादरी,
  • 04 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

हरियाणा के चरखी दादरी में मिलिट्री हवलदार के साथ साइबर ठगी हो गई. ठग गिरोह ने टास्क का झांसा देकर साढ़े 12 लाख रुपये ठगे हैं. ठगी के शिकार हवलदार की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर ठग गिरोह भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने राजस्थान में छापेमारी कर 6 आरोपियों को पकड़ा है. इनके पास से पुलिस ने 30 एटीएम, 7 मोबाइल, 7 पासबुक, 6 चेक बुक, एक मारुती कार और करीब एक लाख रुपये बरामद किए हैं.

Advertisement

पुलिस रिमांड के दौरान और भी खुलासा हो सकता है. पुलिस की मानें तो जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में युवाओं ने साइबर गैंग बनाई थी, जो टेलीग्राम एप के माध्यम से लोगों को लालच में फंसाते थे, फिर टास्क की बात कहकर ठगी करते थे. डीएसपी हेडक्वार्टर धीरज कुमार ने बताया कि एक नवंबर को दादरी के प्रेम नगर के रहने वाले मिलिट्री हवलदार ने शिकायत की थी कि टास्क जीतने के झांसे में आकर 12 लाख 47 हजार 880 रुपये की ठगी हो गई है.

यह भी पढ़ें: भारत में कैसे विदेश से 120 करोड़ की साइबर ठगी हुई? फर्जी नौकरी के नाम पर फंस रहे युवक, देखें 10तक

शिकायत में बताया गया था कि बार-बार ट्रांजेक्शन के जरिये पैसे निकालने का प्रयास किया तो ठगी होने का पता चला. इस शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. इसके बाद साइबर क्राइम पुलिस थाना के एएसआई संजीत सिंह टीम ने राजस्थान से 6 आरोपियों को काबू कर लिया. पकड़े गए आरोपियों में राजस्थान के प्रीतम कुमार मीना, यतीन मीना, अभिषेक मीना, विकास कुमार मीना, हरिओम और रामलखन मीना शामिल हैं.

Advertisement

पुलिस ने दो दिसंबर को दो दिन की रिमांड लेकर पूछताछ की तो आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने 30 एटीएम, 7 मोबाइल फोन, 7 पासबुक, 6 चेक बुक, एक मारुती कार और करीब एक लाख रुपये बरामद कर लिए. पुलिस को अब आरोपियों से रिमांड के दौरान और भी खुलासा होने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement