Advertisement

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की शोक सभा से लौट रहे 2 युवकों की मौत, क्षत्रिय सभा के थे पदाधिकारी

हिमाचल प्रदेश में काम कर रहे देवभूमि क्षत्रिय सभा के पांच पदाधिकारी पानीपत में सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में क्षत्रिय सभा के दो पदाधिकारियों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया.

फाइल फोटो. फाइल फोटो.
प्रदीप कुमार साहू
  • पानीपत,
  • 11 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की शोक सभा से लौट रहे देवभूमि क्षत्रिय सभा के दो पदाधिकारियों की पानीपत में सड़क हादसे में मौत हो गई. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.

Advertisement

दरअसल, हिमाचल प्रदेश में काम कर रहे देवभूमि क्षत्रिय सभा के पांच पदाधिकारी पानीपत में सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसा पानीपत फ्लाईओवर पर हुआ. पुलिस के मुताबिक, अचानक बीच रोड पर बेसहारा गाय सामने आ गई. गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी रोड पर पलट गई और इस हादसे में कल्याण ठाकुर, गुमान सिंह की मौत हो गई.

गोगामेडी की शोक सभा से वापस लौट रहे थे सभी

देवभूमि क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष रोमित सिंह ठाकुर ने बताया कि दिल्ली रामलीला ग्राउंड में करनी सभा और अन्य सभाओं की तरफ से करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की शोक सभा आयोजित की गई थी. सभा खत्म होने के बाद कार में  सवार होकर पांचों अपने हिमाचल प्रदेश अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान सभी लोग पानीपत में हादसे का शिकार हो गए. हादसे में देवभूमि क्षत्रिय सभा के दो पदाधिकारी की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए.

Advertisement

मामले में जांच अधिकारी ने कही ये बात

जांच कर रहे अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि पानीपत फ्लाईओवर के ऊपर आवारा पशु सामने आ जाने के चलते हादसा हुआ था. इसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हैं. घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement