Advertisement

गुरुग्राम में बढ़ा डेंगू का प्रकोप, अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, बढ़ाई टेस्टिंग

गुरुग्राम में डेंगू के 184 मामले सामने आए हैं, लगातार बढ़ रहे है डेंगू के मामले की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लोगों को जागरूक कर रही है और इसके रोकथाम के लिए अभियान चला रही है. टीमें घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा की जांच कर रही है.

गुरुग्राम से डेंगू के 184 मामले आए सामने (प्रतीकात्मक फोटो) गुरुग्राम से डेंगू के 184 मामले आए सामने (प्रतीकात्मक फोटो)
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम ,
  • 12 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

डेंगू ने एक बार फिर गुरुग्राम में दस्तक दे दी है. जहां डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसको लेकर लोगों के अंदर डर का माहौल बन गया है. गुरुग्राम में अभी तक डेंगू के 184 मामले सामने आए हैं. इस पर नकेल कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम ने कमर कस ली है.

डेंगू के बढ़ते मामलों ने जिला स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है. डेंगू फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीम गठित कर दी है. जो घर-घर जा कर डेंगू के लार्वा की जांच कर रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लोगों को इसके प्रति जागरूक कर रहे हैं. वो बता रहें हैं कि कहीं भी कूलर या घर के आसपास कोई जल जमाव नहीं होने दें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'डेंगू बाबा के विशाल भोज' का आयोजन, मच्छरों के लिए पत्तलों में क्यों रखे गए गंदे पानी के गिलास?

डॉक्टर ने कहा लोग एहतियात बरतें

डेंगू के बढ़ते मामले पर डॉक्टर वीरेंद्र यादव (सीएमओ गुरुग्राम) का कहना है कि अभी तक गुरुग्राम में डेंगू के 184 मामले सामने आए हैं. वहीं एक लंबी लिस्ट संभावित मामलों की भी है. लगभग 16000 टेस्ट किए जा चुके हैं. इसके अलावा 17 हजार 700 लोगों को नोटिस जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्राइवेट हॉस्पिटल को भी साफ निर्देश दिया गया है कि जब भी डेंगू के मामले आएं तो इसकी सूचना तुरंत हेल्थ डिपार्टमेंट को दें.

गुरुग्राम में बढ़ते हुए डेंगू के मामले लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने ये साफ कर दिया है कि सर्दी के इस मौसम में डेंगू के मामलों में इजाफा होने की पूरी संभावना रहती है.

Advertisement

डेंगू से निपटने के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग मिलकर काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुग्राम के सभी 35 वार्डों में लगातार दवाइयों का छिड़काव कराया जा रहा है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि अपने आसपास पानी इकट्ठा नहीं होने दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement