
यौन शोषण के आरोपों के मामले में पंचकुला कोर्ट के फैसले से पहले डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत रामरहीम ने सिरसा स्थित अपने हेडक्वार्टर के सामने लाठी, डंडों से लैस महिलाओं को तैनात कर दिया है. बता दें कि इस मामले में पंचकुला कोर्ट शुक्रवार को फैसला सुनाने जा रही है. इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा सरकार ने आर्मी को पत्र लिखकर तैयार रहने के लिए कहा है, ताकि जरूरत पड़ने पर सेना को मैदान में उतारा जा सके.
फतेहाबाद-सिरसा रोडवेज सर्विस बंद
दूसरी ओर एहतियात के तौर पर फतेहाबाद से सिरसा जाने वाली रोडवेज बस सर्विस पूरी तरह से बंद कर दी गई है. फतेहाबाद रोडवेज डिपो प्रधान ने जारी आदेशों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि डेरा के विषय को लेकर 25 अगस्त के अलर्ट के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.
72 घंटे के लिए इंटरनेट, रेल और बस सेवा ठप
हरियाणा के गृह सचिव ने आजतक से बातचीत में कहा कि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले 72 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद करने का ऐलान किया गया है. साथ ही अगले 72 घंटे के लिए उत्तर रेलवे को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की तरफ आने वाली ट्रेनों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि अगले 72 घंटे के लिए पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बस सेवाएं भी पूरी तरह ठप्प करने के निर्देश दिए गए हैं.
एयरलिफ्ट करके गुरमीत को कोर्ट ले जाएगी पुलिस
पंचकुला के एसएसपी ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख को एयरलिफ्ट करके पंचकुला ले जाया जाएगा. सड़क के रास्ते ले जाए जाने पर हार्डलाइनर सिखों और डेरा समर्थकों के बीच हिंसा हो सकती है.
बहुत उम्मीद से हैं गुरमीत रामरहीम के 'भक्त'
गुरमीत रामरहीम के वकील एसके गर्ग ने कहा उम्मीद है कि फैसला हमारे पक्ष में आएगा. हर आदमी उम्मीद करता है. शुक्रवार को रामरहीम भी कोर्ट के पेश होने के लिए आएंगे. पंचकुला आए लोग रामरहीम से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं. उनकी आस्था है. यह लोग अपने आप आए हैं और रामरहीम ने किसी ने व्यक्ति को यह नही कहा कि मेरी तारीख पर पंचकुला आएं. बल्कि वह इस बात को ठीक नहीं मानते.
रामरहीम की पीठ में दर्द, ट्वीट कर दी जानकारी
गर्ग का कहना है कि राम रहीम ने ट्वीट करके कहां है कि मेरी पीठ में दर्द है फिर भी मैं कोर्ट में जरूर जाऊंगा. मैं कोर्ट का बहुत सम्मान करता हूं और कानून का पालन करते हैं. गर्ग का कहना है कि इस मामले के बारे में मीडिया को जानकारी नहीं है. अगर इस केस की फाइल पढ़कर रिपोर्टिंग की जाए तो शायद जो मीडिया है यह कहेगा कि सीबीआई ने बहुत ज्यादती की है.
उन्होंने कहा कि 1999 का केस ही बता रहा है कि लड़कियों ने उसके बाद शादी की है. एक लड़की ने तो डेरे में आकर के बाबा के आशीर्वाद से ही शादी की है और बाद में आकर शगुन लिया. उनके पैरेंट्स भी उनके साथ नहीं है. हमारे पास ऐसे प्रमाण है, जिनसे लड़कियों के बयान झूठे साबित हुए. लेकिन कोर्ट को फैसला करना है. कोर्ट के सामने सारा कुछ मौजूद है. सारा फैक्टस डॉक्यूमेंट में है, जो भी फैसला होगा, अच्छा होगा.
15 हजार से अधिक अर्धसैनिक बलों की तैनाती
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख पर लगे यौन शोषण के आरोपों के मामले में पंचकुला अदालत के फैसले से पहले पंजाब और हरियाणा में 15 हजार से ज्यादा अद्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. यह जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि अर्धसैनिक बलों की 150 से ज्यादा कंपनियों को इन दोनों राज्यों में पुलिस बल की मदद करने के लिए तैनात किया गया है. एक अर्धसैनिक कंपनी में 100 से ज्यादा सैनिक हैं.
हाई अलर्ट पर पंजाब, हरियाणा पुलिस
उन्होंने बताया कि किसी भी तरह कानून और व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए पंजाब और हरियाणा पुलिस बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई द्वारा गुरमीत सिंह पर यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है, जिसमें शुक्रवार को अदालत का फैसला आना है.
डेरा प्रमुख द्वारा दो साध्वियों महिला अनुयायी के तथाकथित यौन शोषण से जुड़े गुमनाम पत्रों के सामने आने के बाद पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देशों पर 2012 में यह मामला दर्ज किया गया था. मामले की जानकारी रखने वाले एक अन्य अधिकारी ने बताया है कि केंद्र सरकार ने दोनों राज्यों की सरकार को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर संभव मदद देने की बात कही है.
डेरा प्रमुख के प्रशंसक पंचकुला, चंडीगढ़ और आस-पास के क्षेत्रों में एकत्रित हो रहे हैं. अपनी पहचान उजागर न करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि हम पंजाब और हरियाणा सरकार से लगातार संपर्क में हैं. हमने उन्हें पर्याप्त बल मुहैया कराया है.
सोशल मीडिया पर नजर रख रही सरकार
उन्होंने बताया कि पंचकुला, सिरसा, हिसार और कई दूसरे स्थानों पर सुरक्षा बलों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया और कई अस्पतालों को सुरक्षात्मक उपायों के मद्देनजर हाई अलर्ट पर रखा गया है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस बल सोशल मीडिया, वाट्सएप समूहों, फेसबुक और ट्वीटर पर कड़ी नजर रख रही है और लोगों से अफवाह नहीं फैलाने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा गया है.