Advertisement

जिन नियमों के तहत राम रहीम को मिल रही पैरोल, सरकार बाकी कैदियों की अर्जियों पर भी करे विचार, हाईकोर्ट का निर्देश 

डेरा सच्चा सौदा चीफ गुरमीत राम रहीम को हरियाणा सरकार ने इस साल 70 दिनों की पैरोल दी है. राम रहीम को मिल रही पैरोल को लेकर SGPC ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस पर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को कुछ निर्देश दिए हैं.

डेरा चीफ गुरमीत राम रहीम (फाइल फोटो) डेरा चीफ गुरमीत राम रहीम (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

हरियाणा सरकार द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की पैरोल पर बार-बार रिहा किए जाने के खिलाफ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. इस पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि जिन नियमों के तहत राम रहीम को पैरोल मिल रही है, सरकार को बाकी कैदियों की अर्जियों पर विचार करना चाहिए. 

Advertisement

टीओई के मुताबिक, हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को ये बताने के लिए भी कहा है कि क्या राम रहीम जैसे समान अपराध वाले जेल कैदियों को भी नियमों के तहत पैरोल दी गई है. इसको लेकर अदालत ने कैदियों की अर्जियों पर अधिकारियों द्वारा लिए गए फैसलों के संबंध में एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.  

पैरोल पर पैरोल... रेप का दोषी राम रहीम एक-दो नहीं 7वीं बार जेल से बाहर... उठ रहे सवाल

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी और न्यायमूर्ति निधि गुप्ता की खंडपीठ ने एसजीपीसी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश पारित किए. 

SGPC ने फरवरी में दायर की थी याचिका 

फरवरी में दायर की गई एसजीपीसी की याचिका के अनुसार, राम रहीम की पैरोल के लिए उसी महीने पारित डिविजनल कमिश्नर के आदेश को देखने से स्पष्ट रूप से पता चलता है कि उन्हें एक मामले में अस्थायी रिहाई दी गई थी जिसमें उन्हें दोषी ठहराया गया था. जिसके बारे में कोई संदर्भ नहीं दिया गया था. राम रहीम को दो अलग-अलग हत्या के मामलों में दोषी ठहराया गया, जिसके लिए उन्हें 17 जनवरी, 2019 और 18 अक्टूबर, 2021 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. 

Advertisement

21 दिन की पैरोल के बाद जेल पहुंचे राम रहीम 

इस बीच राज्य सरकार द्वारा दी गई 21 दिन की फर्लो के राम रहीम बुधवार को रोहतक की सुनारिया जेल पहुंचे. इससे पहले उन्हें कुल 70 दिनों के लिए जेल से रिहा किया गया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement