Advertisement

'विपक्ष का कोई विजन नहीं... हरियाणा में तीसरी बार बनेगी BJP की सरकार', बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अक्टूबर में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. हरियाणा के योगदान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी. पिछले 2 लोकसभा चुनाव में भी हरियाणा ने मोदी सरकार पर विश्वास जताया. उम्मीद है कि हरियाणा में भी तीसरी बार सरकार बनेगी.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 29 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है. पार्टी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को हरियाणा के लिए पार्टी का चुनाव प्रभारी बनाया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भी बीजेपी की सरकार बनेगी. 

'तीसरी बार भी बनेगी सरकार'

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अक्टूबर में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. हरियाणा के योगदान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी. पिछले 2 लोकसभा चुनाव में भी हरियाणा ने मोदी सरकार पर विश्वास जताया. उम्मीद है कि हरियाणा में भी तीसरी बार सरकार बनेगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. हरियाणा ने कई पैमाने से अपनी विश्वसनीयता बनाई है. प्रधानमंत्री ने विकसित भारत की बात कही है. हरियाणा इसमें आगे रहेगा. हरियाणा ने 10-10 साल दोनों सरकारों को आंका है. 

कांग्रेस पर साधा निशाना

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आज बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव पास हुआ है और जीत के लिए जनता को धन्यवाद दिया गया है. उन्होंने कहा, 'विपक्ष में जो पार्टी है उनका कोई विजन नहीं है. पिछले 2 दिन से हम उनका रवैया देख रहे हैं. कांग्रेस ने सकारात्मक विपक्ष की जगह रोड़े अटकाने वाला विपक्ष बनाया है.' 

नीट परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चर्चा नहीं चाहती है. सिर्फ भ्रम और अफवाहें फैलाना चाहती है. जब राष्ट्रपति ने खुद उन सवालों का उल्लेख किया, कांग्रेस के पास चर्चा का अवसर था लेकिन उनको सिर्फ राजनीति करनी है. उनको बच्चों से कोई मतलब नहीं है.

Advertisement

'किसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही AAP'

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम एनटीए को बेहतर बना रहें हैं. एनटीए का नेतृत्व बदला है. ऐसे मामलों के खिलाफ सख्त कानून बनाया है. ये मामला हमने सीबीआई को सौंपा है. आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि आदेश तो कोर्ट ने दिए हैं तो AAP किसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.

मुख्यमंत्री बदलने के सवाल पर प्रधान ने कहा कि भाजपा कई तरह के प्रयोग करती रहती है. पहले भी कई राज्यों हुआ है. हरियाणा में नायब सैनी जैसे अच्छे कार्यकर्ता को मौका दिया है. ये पार्टी की रणनीति होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement