Advertisement

धर्मरक्षक मंच की मांग- राम रहीम को आर्म्स एक्ट के तहत भी मिले सजा

आजतक से विशेष बातचीत के दौरान धर्मरक्षक मंच के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि राम रहीम ने जिस वक्त अपनी गुफा में बुलाकर साध्वी से रेप किया, उस समय उसके पास रिवाल्वर होने की भी बात सामने आ रही है. उसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

आर्म्स एक्ट के तहत भी मिले सजा आर्म्स एक्ट के तहत भी मिले सजा
राम कृष्ण
  • पंचकूला,
  • 28 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी से रेप मामले में 10 साल की सजा सुनाए जाने के बावजूद भी लोगों में आक्रोश कम नहीं हो रहा है. राम रहीम को आजीवन कारावास की मांग की जा रही है. आम जनता के साथ ही धर्मगुरुओं में भी जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है.

आजतक से विशेष बातचीत के दौरान धर्मरक्षक मंच के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि राम रहीम ने जिस वक्त अपनी गुफा में बुलाकर साध्वी से रेप किया, उस समय उसके पास रिवाल्वर होने की भी बात सामने आ रही है. उसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

Advertisement

ऐसे में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और जान से मारने की धमकी देने के अपराध की भी सजा दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि संत का चोरा पहनने वाले पाखंडी राम रहीम को कतई माफ नहीं किया जाना चाहिए. वहीं, एक सवाल के जवाब में वकील रीना सिंह ने कहा कि अगर राम रहीम उच्च अदालत में जमानत के लिए याचिका दायर करता है, तो सीबीआई को इसका विरोध करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कोर्ट के सामने इस बात को रखना चाहिए किए यह बेहद घिनौना अपराध है. लिहाजा इसमें न तो जमानत दी जानी चाहिए और न ही सजा कम की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रभावशाली अपराधियों में बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती रहने का भी चलन है, जिस पर भी नजर रखनी होगी. उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट के सामने सबूत आते हैं, तो राम रहीम कोे आगे और भी सजा सुनाई जा सकती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement