Advertisement

हरियाणा: दिग्विजय चौटाला 15 मार्च को करेंगे शादी, पीएम से लेकर सलमान खान तक को न्योता

दिग्विजय चौटाला की शादी के 15 मार्च को दिल्ली में है. इससे पहले 13 मार्च को दिल्ली में ही रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम है. शादी में कैलाश खेर, सलमान खान सहित कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी के आने की उम्मीद लगाई जा रही है. आम आदमी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को शादी का निमंत्रण दिया गया है.

रस्म नीभाते दिग्विजय चौटाला रस्म नीभाते दिग्विजय चौटाला
बलजीत सिंह
  • हरियाणा,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

जननायक जनता पार्टी के प्रमुख महासचिव दिग्विजय चौटाला 15 मार्च को दिल्ली में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इसकी तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही हैं. दिग्विजय चौटाला पंजाब के अमृतसर की रहने वाली 'लगन रंधावा' के साथ विवाह कर रहे हैं.

वहीं, आज नौ मार्च को चौटाला हाउस में भात की रस्म अदा की गई है. कल यानि 10 मार्च को जीटीएम ग्राउंड में होने वाले प्रीतिभोज के लिए काफी संख्या में लोगों को निमंत्रण भेजे गए हैं. इसमें लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है.

Advertisement

इस कार्यक्रम को लेकर करीब 16 एकड़ में टेंट लगाया गया है. साथ ही चौटाला हाउस को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है. दिग्विजय चौटाला की शादी को लेकर आम आदमी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को शादी का निमंत्रण दिया गया है.

दिग्विजय चौटाला की शादी से पहले की रस्मों का देखें वीडियो...

महिलाओं और पुरुषों को अलग-अलग बैठने की व्यवस्था 

सिरसा में कार्यक्रमों को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रमों के मद्देनजर देसी पकवान भी तैयार किए जा रहे हैं. महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग टेंट में बैठने की व्यवस्था की गई है. वीआईपी (VIP) नेताओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. 

शादी में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के आने की उम्मीद

दिग्विजय चौटाला की शादी का मुख्य कार्यक्रम दिल्ली में रखा गया है. 13 मार्च को दिल्ली में रिंग सेरेमनी है और 15 मार्च को शादी का कार्यक्रम रखा गया है. शादी के कार्यक्रम में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के आने की उम्मीद लगाई जा रही है. दरअसल, पिछले दिनों दिग्विजय चौटाला खुद बॉलीवुड स्टार सलमान खान और मशहूर सिंगर कैलाश खेर से मिलकर आये थे. उनकी तस्वीरें दिग्विजय चौटाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. 

Advertisement

एक हजार 200 पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात- DSP

मामाले में सिरसा के डीएसपी साधु राम ने बताया कि सिरसा में कार्यक्रमों को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सिरसा में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की दो कंपनियां आ गई है. करीब एक हजार 200 पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं. सिरसा के विभिन्न सड़कों पर लोगों के लिए पार्किंग बनाई गई है. VIP पार्किंग अलग से बनाई गई है. सभी पार्किंग स्थलों पर डीएसपी की ड्यूटी लगाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement