Advertisement

किडनैप कर बेचा और फिर बार- बार किया रेप..., पुलिस ने ढूंढा तो दिव्यांग महिला ने सुनाई दास्तां

गुरुग्राम में अपने चाचा के साथ रहने वाली महिला 21 दिसंबर से लापता थी. 30 दिसंबर को उसके चाचा को खेड़ा खलीलपुर गांव में उसके ठिकाने के बारे में पता चला और उन्होंने पुलिस को सूचित किया. मालूम हुआ कि उसे बेच दिया गया था और उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया था.

दिव्यांग महिला को किडनैप कर बेचा और फिर बार- बार किया रेप (सांकेतिक तस्वीर) दिव्यांग महिला को किडनैप कर बेचा और फिर बार- बार किया रेप (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • गुरुग्राम,
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

हरियाणा के गुरुग्राम में 19 साल की एक विकलांग महिला का बीते 21 दिसंबर को उसके घर से कथित तौर पर अपहरण कर एक व्यक्ति को बेच दिया गया था. जहां उसके साथ बार-बार बलात्कार किया गया.पुलिस ने अब जाकर महिला को ढूंढ निकाला है.

पुलिस के मुताबिक, अपने चाचा के साथ रहने वाली महिला 21 दिसंबर से लापता थी. 30 दिसंबर को उसके चाचा को खेड़ा खलीलपुर गांव में उसके ठिकाने के बारे में पता चला और उन्होंने पुलिस को सूचित किया. इसके बाद, पीड़िता के परिवार के साथ पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उसे बचाया.

Advertisement

पीड़िता ने पुलिस को आपबीती सुनाई और कहा कि रामपुर की रहने वाली धनपति नाम की महिला ने उसका अपहरण कर लिया था. इसके बाद उसने उसे एक पुरुष और एक महिला - धर्मी और शकुंतला - को बेच दिया, जो उसे रेवाड़ी ले गए और फिर खेड़ा खलीलपुर गांव ले आए.

महिला ने पुलिस को बताया कि इस दौरान उसके साथ कई बार बलात्कार किया गया. उनकी शिकायत के आधार पर सोहना सिटी पुलिस स्टेशन में धनपति, धर्मी और शकुंतला के खिलाफ धारा 140 (1) (अपहरण), 143 (2) (तस्करी) 3 (5) (सामान्य इरादा) और 64 (1) (बलात्कार) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

सोहना सिटी पुलिस स्टेशन के SHO इंस्पेक्टर प्रवीण मलिक ने कहा, 'बच्ची को सुरक्षित रूप से उसके परिवार को सौंप दिया गया है और जांच जारी है. हम आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement