Advertisement

हरियाणा: शादी में डीजे पर नाचने को लेकर बवाल, एक शख्स की हत्या

करनाल में एक शादी समारोह में डीजे पर डांस को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद रामपाल नाम के शख्स की हत्या कर दी गई. रामपाल गांव में होने वाले किसी भी शादी में डांस करता था. इसी दौरान एक शादी में मामूली बात को लेकर उसका झगड़ा हो गया जिसके कुछ देर बाद उसका शव मिला.

डीजे पर डांस को लेकर हत्या डीजे पर डांस को लेकर हत्या
aajtak.in
  • करनाल,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

हरियाणा के करनाल में एक शादी समारोह में डीजे पर डांस को लेकर विवाद होने के बाद एक शख्स की हत्या कर दी गई. मृतक का नाम रामपाल उर्फ काला बताया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक रामपाल गांव में होने वाले किसी भी शादी में डांस करता था. इसी दौरान एक शादी में विवाद हो गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक रामपाल के परिवार का आरोप है कि उसकी हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को निर्माणाधीन मकान में फेंक दिया.

Advertisement

शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मौत की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक अमृतपुर कला में बीती रात शादी समारोह में डीजे पर डांस को लेकर रामपाल और जिस परिवार में शादी थी, उसके सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.

रिपोर्ट के मुताबिक मृतक रामपाल के परिजनों ने आरोप लगाया कि मामूली झगड़े के बाद उसे बेरहमी से पीटा गया और फिर नुकीले हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई. विवाद के कुछ ही देर बाद रामपाल का शव एक निर्माणाधीन इमारत से बरामद किया गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement