
गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को उसकी पत्नी की हत्या के आरोप में उत्तर प्रदेश के बलिया से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने होली पर घर जाने को लेकर हुए झगड़े के बाद पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसे कमरे में बंद कर फरार हो गया था. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, यह घटना गुरुग्राम के भंगरोला गांव में हुई, जहां आरोपी अंकित अपनी पत्नी रेनू के साथ किराए के मकान में रहता था. पुलिस के अनुसार, 7 मार्च को पुलिस को एक महिला का शव बंद कमरे में मिला. जांच में मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी रेनू के रूप में हुई.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में अपराधी ने पुलिस गिरफ्त से की भागने की कोशिश, जवाबी कार्रवाई में लगी गोली
होली पर घर जाने को लेकर हुआ था झगड़ा
पुलिस के मुताबिक, अंकित और रेनू के बीच होली पर घर जाने को लेकर बहस हुई थी. झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर अंकित ने रेनू का दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने कमरे को बाहर से बंद कर दिया और फरार हो गया.
उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया आरोपी
घटना के बाद पुलिस ने खेड़की दौला थाने में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मानेसर क्राइम यूनिट की टीम ने शुक्रवार को आरोपी अंकित को उत्तर प्रदेश के बलिया से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.