Advertisement

पैसों का लालच, सबूत मिटाने का आरोप... दिव्या मर्डर केस में अभिजीत की गर्लफ्रेंड को लेकर बड़ा खुलासा

मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में नजफगढ़ मितराऊं की रहने वाली मेघा को गिरफ्तार गया किया है. दिव्या की हत्या के बाद वो The City Point होटल पहुंची थी. उसने सबूत मिटाने में हत्यारोपी अभिजीत की मदद की थी. वो अभिजीत की ऐशो-आराम और चकाचौंध वाली जिंदगी को लेकर प्रभावित हुई थी.

नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 08 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है. क्राइम ब्रांच ने नजफगढ़ मितराऊं की रहने वाली मेघा नाम की युवती को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि हत्यारोपी अभिजीत ने दिव्या की हत्या के बाद मेघा को The City Point होटल में बुलाया था. वहां दिव्या पाहुजा की लाश थी.

इसके बाद आरोपी युवती ने हत्यारोपी अभिजीत के साथ मिलकर दिव्या के आईफोन और वारदात में प्रयुक्त पिस्टल जैसे महत्वपूर्ण सबूत मिटाने में उसकी मदद की थी. एसीपी क्राइम ने फोन पर बातचीत में खुलासा किया कि मेघा नाम की यह युवती पोर्टर नामक ऐप संचालित करती है. 

Advertisement

चकाचौंध वाली जिंदगी देख अभिजीत के नजदीक आई थी मेघा

इसी दौरान इसकी बातचीत अभिजीत से हुई थी. उसकी ऐशो-आराम और चकाचौंध वाली जिंदगी देखकर उससे प्रभावित हुई थी और उसकी गर्लफ्रेंड बन गई. क्राइम ब्रांच की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अभिजीत हत्या करने के बाद से लगातार मेघा से बातचीत कर रहा था. 

फोन और वॉट्सऐप कॉल पर मेघा से बात करता था अभिजीत

वो कभी फोन कॉल के जरिये तो कभी वॉट्सऐप कॉल के जरिये बात करता था. इस बाबत तमाम रिकॉर्ड क्राइम ब्रांच की तफ्तीश में सामने आए हैं. एसीपी क्राइम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जब मेघा होटल The City Point पहुंची, उस वक्त दिव्या का शव होटल के रूम नंबर-111 में था.

अभिजीत काफी घबराया हुआ था. उसने मेघा को पैसों का लालच देकर सबूत नष्ट करने के लिए कहा. इसके बाद मेघा ने उसके साथ मिलकर हत्या में इस्तेमाल अवैध पिस्टल और दिव्या का आईफोन जैसी चीजों को मिटाने में मदद की.

Advertisement

मेघा की गिरफ्तारी के बाद हत्या की कड़ियां जुड़ने जरूर लगी हैं लेकिन अभी तक क्राइम ब्रांच शव नहीं बरामद कर पाई है. गौरतलब है कि 2 जनवरी की शाम गुरुग्राम के The City Point होटल में अपकमिंग मॉडल दिव्या पाहुजा की गोली मार कर दी गई थी.

अभिजीत ने एसआईटी की पूछताछ में कही थी ये बात

इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने वारदात में शामिल होटल मालिक अभिजीत सिंह, हेमराज और ओम प्रकाश नाम के युवक को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया था. इससे पहले एसआईटी की पूछताछ में हत्यारोपी अभिजीत ने बताया था कि सभी सबूतों को मिटाने के लिए उसने दिव्या के आईफोन, आई कार्ड और हत्या में इस्तेमाल पिस्टल को पुरानी दिल्ली रोड पर कहीं फेंक दिया था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

वहीं दिव्या की हत्या के बाद उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए अभिजीत ने अपने होटल में काम करने वाले दो कर्मचारियों बलराज और रवि को BMW कार के बूट में शव रखकर वहां से भेज दिया था. पुलिस ने ये कार पटियाला से बरामद की थी, लेकिन उसमें दिव्या की लाश नहीं थी.

जिस जगह पर कार मिली, वहीं एक नहर भी हैं. ऐसे में पुलिस नहर में भी गोताखोर के जरिए शव को ढूंढने में जुटी हुई है. बीते दिन दिव्या की बहन ने आजतक से खास बातचीत में बताया था कि दिव्या से उसकी आखिरी बातचीत 2 जनवरी दोपहर 12 बजे के करीब हुई थी.

Advertisement

तब दिव्या ने कहा था कि वो बस आधे घंटे में घर लौट रही है, लेकिन जब शाम 6 बजे तक वो वापस नहीं लौटी तो बहन को शक हुआ कि कहीं कुछ तो बुरा हुआ है, क्योंकि दिव्या कभी अपने फोन से दूर नहीं रहती थी. वो हर आधे या 1 घंटे में बात जरूर करती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement