Advertisement

दिव्या पाहुजा मर्डर केस... पकड़ा गया रवि बंगा, बलराज संग मिलकर ठिकाने लगाई थी मॉडल की लाश

गुरुग्राम पुलिस ने पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में आरोपी रवि बंगा को शुक्रवार को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जिनमें मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह, हेमराज, ओम प्रकाश, मेघा, प्रवेश और बलराज गिल शामिल हैं.

दिव्या पाहुजा मर्डर केस में एक और गिरफ्तारी. दिव्या पाहुजा मर्डर केस में एक और गिरफ्तारी.
aajtak.in
  • गुरुग्राम,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम पुलिस ने पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में आरोपी रवि बंगा को शुक्रवार को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बंगा के मामले में सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. हिसार के गुरुद्वारा रोड मॉडल टाउन का रहने वाला बंगा ने कथित तौर पर आरोपी बलराज गिल के साथ पाहुजा के शव को ठिकाने लगाया था.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जिनमें मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह, हेमराज, ओम प्रकाश, मेघा, प्रवेश और बलराज गिल शामिल हैं. एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस: होटल मालिक अभिजीत की गर्लफ्रेंड आई सामने, खोले उस रात के कई अहम राज

दिव्या पाहुजा के शव को भाखड़ा नहर में फेंक दिया

दरअसल, 2 जनवरी को एक होटल के कमरे में मॉडल दिव्या पाहुजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद बलराज गिल ने कथित तौर पर उसके शव को बीएमडब्ल्यू कार की डिक्की में रखा और बाद में उसके शव को पंजाब के संगरूर में मुनक के पास भाखड़ा नहर में फेंक दिया था. पुलिस ने कहा था कि उसने होटल मालिक अभिजीत सिंह (मुख्य आरोपी, जो न्यायिक हिरासत में है) के आदेश पर अपने सहयोगी बंगा के साथ वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement

अश्लील तस्वीरों के साथ ब्लैकमेल करने का आरोप

हत्या के 11 दिन बाद 13 जनवरी को पाहुजा का शव नहर से बरामद किया गया था. 2 जनवरी को पाहुजा को पांच लोगों द्वारा होटल सिटी पॉइंट में ले जाया गया और सिर में गोली मार दी गई. क्योंकि वह कथित तौर पर अभिजीत सिंह को उसकी अश्लील तस्वीरों के साथ ब्लैकमेल करके पैसे वसूल रही थी. इस दावे का पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा के परिवार ने खंडन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement