Advertisement

गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी नहीं बिकेंगे पटाखे, हरियाणा सरकार ने बिक्री पर लगाया प्रतिबंध

हरियाणा सरकार ने जिन 14 जिलों में पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिए हैं, उन जिलों में दिल्ली एनसीआर में आने वाले गुरुग्राम और फरीदाबाद भी शामिल हैं.

हरियाणा के 14 जिलों में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध (प्रतीकात्मक तस्वीर) हरियाणा के 14 जिलों में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST
  • प्रदूषण को लेकर एक्शन में हरियाणा सरकार
  • 14 जिलों में पटाखों की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने दिवाली से पहले बड़ा फैसला लिया था. दिल्ली सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था. अब हरियाणा सरकार भी दिल्ली सरकार के नक्शे कदम पर चलती नजर आ रही है. हरियाणा सरकार भी प्रदूषण को लेकर एक्शन मोड में आती नजर आ रही है. हरियाणा सरकार ने भी प्रदूषण को देखते हुए प्रदेश के 14 जिलों में पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisement

हरियाणा सरकार ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. हरियाणा सरकार ने जिन 14 जिलों में पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिए हैं, उन जिलों में दिल्ली एनसीआर में आने वाले गुरुग्राम और फरीदाबाद भी शामिल हैं. इनके साथ ही हरियाणा सरकार ने भिवानी, चरखी दादरी, सोनीपत, रेवाड़ी, रोहतक, पानीपत, पलवल, नूह, जींद, झज्जर, महेंद्रगढ़ और करनाल जिलों में भी पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.

इन 14 जिलों के साथ पटाखे जलाने पर उन शहरों में भी प्रतिबंध रहेगा जहां वायु की गुणवत्ता खराब रहेगी. अन्य जिलों में भी सरकार ने केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री करने की अनुमति दी है. सरकार की ओर से जारी आदेश में ये भी साफ किया गया है कि जिन जिलों में दिवाली के दिन पटाखे जलाने की छूट होगी, वहां भी रात के 8 से 10 बजे के बीच ही पटाखे जलाए जा सकेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने पिछले महीने ही बड़ा फैसला लिया था. दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों के स्टोरेज और बिक्री के साथ ही इनके इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगा दिया था. दिल्ली सरकार ने ये फैसला सर्दियों में बढ़ने वाले प्रदूषण को देखते हुए लिया है. सर्दियों के मौसम में प्रदूषण का स्तर केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है. प्रदूषण को नियंत्रित रखने की कोशिश में दिल्ली सरकार ने ये कदम उठाया है.

बता दें कि दिल्ली के अलावा गुजरात और पश्चिम बंगाल में भी पटाखों को लेकर इसबार सख्ती है. पश्चिम बंगाल में हाईकोर्ट ने पटाखों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं गुजरात सरकार ने भी इसे लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं. गुजरात सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक रात 8 से 10 बजे तक ही पटाखे फोड़े जा सकेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement