Advertisement

फरीदाबाद में कुत्ते ने किया 6 लोगों पर हमला, एक बच्चे का कान काट डाला

फरीदाबाद में एक कुत्ते ने गली के 6 लोगों पर जानलेवा हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया. इस घटना में तीन बच्चे समेत तीन शख्स गंभीर रूप से घायल हुए. सभी को प्राथमिक इलाज के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि कुत्ते ने एक मासूम बच्चे का कान तक खा गया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

कुत्ते ने 6 लोगों को काटकर किया घायल कुत्ते ने 6 लोगों को काटकर किया घायल
सचिन गौड़
  • फरीदाबाद,
  • 13 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

फरीदाबाद में एक कुत्ते ने गली के 6 लोगों पर जानलेवा हमला किया. जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. बताया जा रहा है कि सूर्य विहार सेहतपुर पल्ला इलाके में शनिवार की देर शाम एक कुत्ते ने एक ही गली में तीन बच्चे समेत तीन युवकों पर जानलेवा हमला कर उन्हें लहूलुहान किया. कुत्ता एक बच्चे का कान तक खा गया. सभी घायलों को बादशाह खान सिविल अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया है.
  
घायल राजेश कुमार ने बताया कि सूर्य विहार सेहतपुर पल्ला गली नंबर 12 में एक कुत्ते को पहले किसी ने पाला हुआ था. लेकिन कुछ दिन पहले उसने उसे गली में खुला छोड़ दिया. शनिवार देर शाम को पालतू कुत्ते ने तीन बच्चों सहित छह लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें से एक परिवार के दो सदस्य राजेश कुमार और उनकी 12 वर्षीय बेटी अंशी शामिल है. वहीं, दूसरे परिवार के चार सदस्य शामिल हैं. 

Advertisement

कुत्ते ने 6 लोगों पर जानलेवा हमला किया

इसके अलावा राजेश कुमार ने बताया कि वो ड्यूटी से लौट रहा था जैसे ही वह अपनी गली में पहुंचा तो कुत्ता एक 6 वर्षीय बच्चे प्रेम पर हमला कर रहा था. इस हमले से उसने बच्चे को बचाने का प्रयास किया लेकिन कुत्ते ने उसे पर ही हमला कर दिया और इस हमले में वह नीचे गिर गया. जिसके बाद कुत्ते ने उसका कान ही नोच डाला.

वहीं इस हमले में घायल हुए 57 साल के किशन कुमार का कहना है कि कुत्ता गली में ही घूम रहा था. कुत्ते ने अचानक छोटे प्रेम नाम के बच्चे पर हमला किया. उसने बच्चे को बचाने का प्रयास किया. तो उसने घर में घुसकर कुत्ते ने 12 वर्षीय अंशी और 4 साल के ऋषभ पर हमला कर दिया. बच्चों को बचाने के लिए 23 वर्षीय राजा भी कूद पड़ा. लेकिन कुत्ते ने उसे भी नहीं बख्शा और उसे पर भी जानलेवा हमला कर बुरी लहूलुहान कर दिया. 

Advertisement

प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को दिल्ली रेफर किया गया

डॉक्टर हितेश ने बताया कि एक कुत्ते द्वारा हमले किए जाने के बाद तीन बच्चों सहित तीन वयस्क बुरी तरह घायल होकर अस्पताल पहुंचे थे. जिनकी हालत काफी गंभीर थी कुत्ते के काटने के काफी गंभीर निशान शरीर पर थे. जिनमें कुत्ते ने तो एक बच्चे का ही खा लिया था. गंभीर रूप से घायल हुए सभी लोगों को प्राथमिक इलाज देने के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया. स्थानीय लोगों में प्रशासन को लेकर गुस्से का माहौल है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement