Advertisement

Sirsa: खाना बनाने को लेकर हुई तकरार में जीजा ने खोया आपा, साले के सिर पर मारी रॉड, मौत

Haryana News: हरियाणा के सिरसा में शराब के नशे में एक जीजा ने साले की हत्या कर दी. दोनों के बीच खाना बनाने को लेकर तकरार हुई थी. वारदात के बाद आरोपी जीजा फरार हो गया है.

जीजा ने की साले की हत्या जीजा ने की साले की हत्या
बलजीत सिंह
  • सिरसा,
  • 13 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST
  • सिरसा में जीजा ने की अपने साले की हत्या
  • जीजा ने साले के सिर पर मारी रॉड, हुई मौत
  • खाना बनाने को लेकर हुई थी दोनों में तकरार

Haryana News: हरियाणा के सिरसा में एक जीजा ने ही अपने साले की हत्या कर दी. मामला सिरसा के थेहड़ मोहल्ला इंडस्ट्रियल एरिया का है. दोनों के बीच शराब पीने के बाद खाना बनाने को लेकर तकरार हुई थी. इसी दौरान जीजा ने साले के सिर पर रॉड से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी जीजा फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.  

Advertisement

अस्पताल ले जाते वक्त हुई साले की मौत 

बिहार का रहने वाला विकास पिछले कई सालों से सिरसा में रह कर काम कर रहा था. अभी कुछ महीने पहले ही उसने अपने साले रामी को भी सिरसा काम के लिए बुलाया था. दोनों इंडस्ट्रियल एरिया में पवन नामक फैक्ट्री में काम करते थे. देर रात दोनों ने शराब पी और खाना बनाने को लेकर हुई मामूली तकरार में जीजा विकास ने अपने साले रामी पर रॉड से हमला कर दिया. इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

आरोपी पर दर्ज हुआ 302 का मामला

शहर थाना प्रभारी बनवारी लाल ने बताया कि बिहार के रहने वाले दो व्यक्ति पवन इंडस्ट्री में काम करते थे. देर रात उन्होंने शराब पी रखी थी. उन्होंने बताया कि खाने को लेकर जीजा-साले में आपस में कहासुनी हुई जिसमें तैश में आकर जीजा विकास ने अपने साले रामी पर रॉड से हमला कर दिया. अग्रोहा ले जाते समय उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने पवन इंडस्ट्री मालिकों के बयान पर 302 का मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement