Advertisement

डीएसपी ने महिला कांस्टेबल के साथ की छेड़छाड़, पहुंचे जेल

डीएसपी नरेंद्र सिवाच नशे की हालत में महिला कांस्टेबल के घर पहुंच गया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा.

पुलिस ने आरोपी डीएसपी को किया गिरफ्तार पुलिस ने आरोपी डीएसपी को किया गिरफ्तार
aajtak.in
  • रोहतक,
  • 23 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

  • डीएसपी को छह महीने पहले भी भेजा गया था जेल
  • इस बार महिला को दी थी जान से मारने की धमकी

हरियाणा के रोहतक में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां डीएसपी पद पर कार्यरत पुलिस अधिकारी ने एक महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ की इसके बाद महिला के घर पर शराब के नशे में धमकी भी दे डाली है. शिकायत के बाद डीएसपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

मामला रोहतक के राज्य चौकसी ब्यूरो (विजिलेंस) में डीएसपी पद तैनात डीएसपी नरेंद्र सिवाच का है, शुक्रवार को डीएसपी नरेंद्र सिवाच नशे की हालत में महिला कांस्टेबल के घर पहुंच गया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. महिला कांस्टेबल ने घर पहुंचकर धमकी देने की शिकायत दी इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी डीएसपी को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

दरअसल, करीब छह महीने पहले भी डीएसपी नरेंद्र सिवाच ने वहीं कार्यरत एक महिला के साथ अश्लील हरकतें की थीं. डीएसपी कई बार बुरी नीयत से उसे तंग करता और अपने ऑफिस में बिठाए रखता. डीएसपी की गलत हरकतों से तंग आ कर महिला कांस्टेबल ने डीएसपी नरेंद्र सिवाच के खिलाफ अर्बन पुलिस थाने में छेड़छाड़ की शिकायत दी थी.

Advertisement

उसके बाद उस समय भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. हालांकि बाद में वह बेल पर बाहर आ गया था, लेकिन उसका पंचकूला हेडक्वार्टर में ट्रांसफर किया गया था. और जब शुक्रवार को फिर डीएसपी ने महिला के साथ बदतमीजी की तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement