Advertisement

कालकाजी मंदिर पैदल दर्शन करने जा रहे थे 10 लोग, डंपर ने मारी टक्कर, दो की दर्दनाक मौत

दिल्ली के कालकाजी मंदिर दर्शन करने जा रहे फरीदाबाद के 10 श्रद्धालुओं के समूह को एक डंपर ने टक्कर मार दी. लोगों ने आनन-फानन एक बच्चे समेत चार घायल श्रद्धालुओं को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. मगर इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

मृतक की पाइल फोटो. मृतक की पाइल फोटो.
सचिन गौड़
  • फरीदाबाद,
  • 19 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

फरीदाबाद से दिल्ली के कालकाजी मंदिर दर्शन करने जा रहे 10 श्रद्धालुओं को एक डंपर ने टक्कर मार दी. आनन-फानन घटनास्थल पर मौजूद लोग एक बच्चे समेत चार श्रद्धालुओं को निजी अस्पताल लेकर गए. दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है. उन्हें दिल्ली के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Advertisement

दरअसल, फरीदाबाद के गांव फतेहपुर बिल्लौच के रहने वाले रामावतार, बलजीत, प्रेमराज, हंसराज, हरिचंद, किरन, रखी, शिक्षा, भावना और छोटी बच्ची कोमल अपने गांव से दिल्ली के कालकाजी मंदिर जा रहा थे. सभी गांव से बुधवार शाम 5 बजे पैदल ही निकले थे. बाईपास रोड सेक्टर-31 के पास पहुंचते ही थककर रोड किनारे आराम करने के लिए बैठ गए थे.

'हर साल नवरात्रि में पैदल ही जाते थे दर्शन करने'

इस दौरान तेज रफ्तार एक डंपर ने टक्कर मार दी, जिसमें चार लोग घायल हो गए. इन्हीं में से किसी ने हादसे की जानकारी डायल-112 पुलिस को दी. राम अवतार के भाई शिवचरण ने बताया कि उनका भाई, बलजीत व अन्य लोग पिछले 5-7 सालों से हर बार नवरात्रि में पैदल ही कालकाजी के दर्शन करने जाते थे.

'ट्रामा सेंटर में दो लोगों का चल रहा इलाज'

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि इस बार भी पैदल ही ये लोग कालका जी के दर्शन करने जा रहे थे. मगर, सेक्टर-31 में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गए. इसमें उनके भाई और पड़ोसी बलजीत की मौत हो गई. कोमल और प्रेम राज का दिल्ली के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है.

मामले में जांच अधिकारी ने कही ये बात

जांच अधिकारी प्रवीण ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घायलों का हालचाल जानने के लिए निजी अस्पताल पहुंची थी, जहां पर डॉक्टर दो लोगों को मृत घोषित कर चुके थे और दो घायलों को ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा गया था. पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement