Advertisement

गुरुग्राम : एंबिएंस मॉल के मालिक राज सिंह गहलोत को ED ने किया गिरफ्तार, 200 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला

आरोप है कि राज सिंह गहलोत ने रिहायशी जमीन पर मॉल का निर्माण कराया. गहलोत को जांच एजेंसी दिल्ली की ईडी कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड मांगेगी. कुछ महीने पहले भी गहलोत के ठिकानों पर ईडी ने रेड की थी.

प्रवर्तन निदेशालय ने बैंक कर्ज धोखाधड़ी के मामले में की कार्रवाई (फाइल फोटो) प्रवर्तन निदेशालय ने बैंक कर्ज धोखाधड़ी के मामले में की कार्रवाई (फाइल फोटो)
तनसीम हैदर/नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 29 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST
  • गहलोत के ठिकानों पर ईडी ने पहले भी मारे थे छापे
  • राज सिंह पर रिहायशी जमीन पर मॉल बनाने का आरोप

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बैंक धोखाधड़ी मामले में गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल के मालिक राज सिंह गहलोत को गिरफ्तार किया है. राज सिंह गहलोत पर  200 करोड़ रुपये के बैंक कर्ज की धोखाधड़ी का आरोप है. गहलोत को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है. 

आरोप है कि राज सिंह ने रिहायशी जमीन पर मॉल का निर्माण कराया. गहलोत को जांच एजेंसी दिल्ली की ईडी कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड मांगेगी. कुछ महीने पहले भी गहलोत के ठिकानों पर ईडी ने रेड की थी. 

Advertisement

बरामद किया था कैश

ईडी ने राज सिंह गहलोत के दिल्ली में सात ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसमें अमन हॉस्पिटैलिटी और एंबिएंस ग्रुप के कई दफ्तर भी शामिल थे. ईडी को यहां से 16 लाख रुपए कैश और करीब 25 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद हुई थी. 
 
ईडी पिछले कुछ महीनों में कई बार राज सिंह गहलोत से पूछताछ भी कर चुकी है. जांच में ये भी पता चला है कि राज सिंह गहलोत ने गुरुग्राम में जो एंबिएंस मॉल बनाया है, दरअसल वो आवासीय प्लॉट पर बनाया गया है. ये सब कुछ राज सिंह गहलोत ने अपने राजनैतिक रसूक से हासिल किया है. 

सीबीआई भी कर रही जांच

राज सिंह गहलोत मामले को लेकर सीबीआई भी जांच कर रही है. पंजाब हरियाणा कोर्ट ने सीबीआई को गुरुग्राम में लगभग 18.98 एकड़ जमीन पर मॉल बनाने के मामले में जांच का आदेश दिया था. आरोप है कि राज सिंह द्वारा अन्य लोगों की मिलीभगत से मॉल के निर्माण में वैधानिक प्रावधानों का खुले तौर पर उल्लंघन किया गया. यह भी आरोप है कि जिस जमीन पर मॉल बना है, वह जमीन हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए थी. 

Advertisement

सीबीआई ने इस मामले में गहलोत के अलावा , एंबिएंस लिमिटेड और एंबिएंस डेवलपर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और हुडा, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement