Advertisement

Haryana: नूंह में बोर्ड परीक्षा में नकल... शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने मारी रेड, 2 सेंटर्स की परीक्षा रद्द

हरियाणा के तावडू के चंद्रावती स्कूल में नकल का वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है. परीक्षा केंद्रों के स्टाफ को ड्यूटी में कोताही बरतने पर किया रिलीव. सभी संबंधित आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई. मामला निक्की माडल सीनियर सेकेंडरी पिनगवां के परीक्षा केंद्र का है. 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की भी सूचना है.

हरियाणा की बोर्ड परीक्षा में कुछ इस तरह से हो रही है नकल. हरियाणा की बोर्ड परीक्षा में कुछ इस तरह से हो रही है नकल.
aajtak.in
  • भिवानी,
  • 07 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने आज बताया कि उनके उड़नदस्ते ने जिला नूंह के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान नकल के 33 मामले दर्ज किए गए. निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र 15 और 16 (फिरोजपुर नामक) पर कुछ युवकों को धर दबोचा गया. उनके कब्जे से मिले मोबाइल फोन में प्रश्र-पत्र की फोटो मिली हैं. 

Advertisement

प्रश्र-पत्र पर लगे हुए क्यूआर कोड और हिडन फिचर्स को डी-कोड करने पर पता चला कि ये पेपर निक्की मॉडल पब्लिक स्कूल, पिनगवां-06 (बी-1) और 07 (बी-2) से वायरल किया गया है. जांच करने पर पाया गया कि खुद स्कूल संचालक और स्टाफ की ओर से परीक्षार्थियों को पेपर वितरित करने से पूर्व फोटो खींचकर पेपर वायरल किया गया था. 

यह भी पढ़ें- Haryana Board Exam: ये कैसी बोर्ड परीक्षा? हरियाणा में बेखौफ नकल जारी, पुलिस भी हारी!

अंग्रेजी की परीक्षा की गई रद्द 

इन केंद्रों पर परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण यहां हुई अंग्रेजी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि संबंधित परीक्षार्थियों और इन केंद्रों पर परीक्षा ड्यूटी दे रहे प्रमुख केंद्र अधीक्षक, केंद्र अधीक्षक, संबंधित पर्यवेक्षक, लिपिक और अन्य संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. 

Advertisement

इन केंद्रों पर परीक्षा ड्यूटी दे रहे पूरे स्टाफ को तत्काल प्रभाव से परीक्षा ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया है. संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से आगामी परीक्षाओं के लिए केंद्र पर नए स्टाफ की व्यवस्था करने बारे आदेश दिए गए हैं. 

उड़नदस्तों ने नकल के 48 केस पकड़े

उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड सचिव के उड़नदस्ते ने जिला-नूंह के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. परीक्षा केंद्र नूंह-15 और 16 और निक्की मॉडल पब्लिक स्कूल, पिनगवां-06 (बी-1) और 07 (बी-2) पर नकल के 20 मामले दर्ज किए गए. अभी तक प्राप्त रिपोर्ट अनुसार, बोर्ड के अन्य उड़नदस्तों ने नकल के 48 केस पकड़े हैं. 

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र बाल विद्या मंदिर हाई स्कूल, झज्जर-20 और रा.उ.वि., छतेरा (सोनीपत) से अंग्रेजी की परीक्षा का प्रश्र पत्र वायरल होने की सूचना मिली थी. बोर्ड के उड़नदस्तों ने मौके पर पंहुचकर वायरल करने वाले परीक्षार्थियों को दबोचा. 

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश 

जांच के बाद पाया गया कि इन परीक्षा केंद्रों पर आज हुई अंग्रेजी की परीक्षा की पवित्रता भंग हुई है. इन केंद्रों की आज की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. नकल में शामिल सभी संबंधित आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्यवाही करने बारे आदेश दिए गए हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में हुई आज सैकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) अंग्रेजी एवं डीएलएड (रि-अपीयर/मर्सी चांस) Proficiency & Pedagogy of Science Education विषय की परीक्षा में 1,413 परीक्षा केंद्रों पर तीन लाख छह हजार 54 परीक्षार्थी और डीएलएड (रि-अपीयर/मर्सी चांस) के 261 छात्र-अध्यापक शामिल हुए. 

इनपुट- कासिम खान 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement